Year Ender 2025 AQI

जेम्स कैमरून की 'अवतार 3' ने क्रिसमस पर उड़ाया गर्दा, साल 2025 की बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. यह अवतार सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो पैंडोरा की दुनिया में नई रोमांचक कहानी लेकर आई है. फिल्म 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और पहले हफ्ते से ही दर्शकों का दिल जीत रही है.

x
Antima Pal

मुंबई: हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. यह अवतार सीरीज की तीसरी फिल्म है, जो पैंडोरा की दुनिया में नई रोमांचक कहानी लेकर आई है. यहां जेक सुली और नेयतिरी का परिवार दुख और नई चुनौतियों से जूझता है. एक नई आक्रामक नावी जनजाति 'ऐश पीपल' की एंट्री से कहानी में आग और राख का तड़का लगता है. फिल्म के शानदार विजुअल्स, 3डी इफेक्ट्स और आईमैक्स स्क्रीन पर देखना किसी जादू से कम नहीं.

फिल्म 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और पहले हफ्ते से ही दर्शकों का दिल जीत रही है. रणवीर सिंह की सुपरहिट स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' से कड़ी टक्कर के बावजूद यह फिल्म स्थिर कमाई कर रही है. 'धुरंधर' भारत में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, लेकिन 'अवतार: फायर एंड ऐश' हॉलीवुड फैंस की पहली पसंद बनी हुई है.

जेम्स कैमरून की 'अवतार 3' ने क्रिसमस पर उड़ाया गर्दा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को सातवें दिन फिल्म ने भारत में करीब 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे कुल नेट कलेक्शन 109.65 करोड़ रुपये हो गया है. यह ग्रोथ क्रिसमस की छुट्टी की वजह से आई, जब फैमिली ऑडियंस थिएटर्स में उमड़ी. सिर्फ एक हफ्ते में 100 करोड़ पार करना बड़ी उपलब्धि है. अब यह 2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इससे पहले रिलीज हुई फिल्मों जैसे जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ और अन्य का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छूट गया. 

साल 2025 की बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म

विश्व स्तर पर फिल्म का जलवा और भी कमाल का है. अब तक ग्लोबल कलेक्शन 483.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच चुका है. पहले दो पार्ट्स की तरह यह भी लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रही है. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में और ज्यादा दर्शक आने की उम्मीद है. फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, केट विंसलेट, स्टीफन लैंग जैसे सितारे पुरानी भूमिकाओं में लौटे हैं. नई जनजाति और दुश्मनों की एंट्री से एक्शन और इमोशन दोनों भरपूर हैं. 

दर्शक पैंडोरा की खूबसूरत लेकिन खतरनाक दुनिया को फिर से एक्सप्लोर करने में मशगूल हैं. कई लोग कह रहे हैं कि बड़े पर्दे पर, खासकर 3डी में देखना जरूरी है. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' भले ही भारतीय फिल्मों में टॉप पर हो, लेकिन हॉलीवुड कैटेगरी में 'अवतार: फायर एंड ऐश' का कोई मुकाबला नहीं. आने वाले दिनों में यह और कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.