तीन फिल्मों के बाद क्यों फिल्मों से दूर हो गई इस सुपरस्टार की बेटी? क्रिकेटर संग बसाया घर
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने 2015 में बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन तीन फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. भले ही उनका डेब्यू शानदार था, पर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं दिखा सकीं.
मुंबई: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में हर साल कई नए चेहरे आते हैं, जिनमें से कई अपने माता-पिता के नाम से पहचान पाते हैं. कुछ सितारे अपनी मेहनत से बुलंदियों पर पहुंचते हैं, तो कुछ उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते. ऐसी ही एक कहानी है सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की, जिन्होंने 2015 में धमाकेदार डेब्यू किया, लेकिन तीन फिल्मों के बाद ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.
अथिया शेट्टी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की थी और बाद में न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. 23 साल की उम्र में उन्होंने सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो से बॉलीवुड में एंट्री ली. यह फिल्म सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी थी और निखिल आडवाणी ने इसका डायरेक्टर किया था.
बॉलीवुड में अथिया शेट्टी का डेव्यू
फिल्म को लेकर उम्मीदें बहुत थीं क्योंकि इसमें दो स्टार किड्स की जोड़ी नजर आ रही थी. हालांकि, हीरो बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं पा सकी. 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मुश्किल से 33 करोड़ की कमाई की. आलोचकों ने कहा कि अथिया की उपस्थिति प्रभावशाली थी, लेकिन कहानी दर्शकों से जुड़ नहीं पाई.
दूसरी और तीसरी फिल्म भी रही फ्लॉप
हीरो के बाद अथिया ने 2017 में मुबारकां में काम किया. यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज जैसे नाम शामिल थे. हालांकि फिल्म को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली, पर अथिया के किरदार को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया.
2019 में अथिया मोतीचूर चकनाचूर में नजर आईं, जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे. एक अलग जोड़ी और हल्की-फुल्की कहानी के बावजूद फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी. इसके बाद अथिया ने नवाबजादे के गाने तेरे नाल नचना में एक विशेष उपस्थिति दी, लेकिन फिल्मों में उनका झुकाव धीरे-धीरे कम होता चला गया.
फिल्मों से क्यों बना ली दूरी?
एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया था कि अथिया को मोतीचूर चकनाचूर के बाद कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इंडस्ट्री की अनिश्चितता और लगातार असफलताओं से निराश होकर उन्होंने खुद को फिल्मों से अलग कर लिया.
सुनील शेट्टी ने कहा था कि उनकी बेटी हमेशा से एक शांत जीवन जीना पसंद करती हैं. वह ग्लैमर की दुनिया से ज्यादा अपने व्यक्तिगत जीवन को महत्व देती हैं.
और पढ़ें
- शाहरुख खान के बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी ने किया था मजेदार विश, किंग खान ने अब दिया ऐसा जवाब
- 'बच्चे को पसंदीदा खिलौना मिल जाए', दिल्ली क्राइम 3 में काम करने को लेकर हुमा कुरैशी ने क्यों दिया ऐसा बयान-Video
- शाहरुख खान, सलमान या आमिर? तीनों खान में से कौन हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, अनुराग कश्यप ने किया रिवील