Bads Of Bollywood: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लक्ष्य, आन्या सिंह, बॉबी देओल, सहर बंबा और राघव जुयाल अहम किरदार में हैं. शो के मेकर्स मेगास्टार शाहरुख खान हैं, लेकिन आन्या सिंह का कहना है कि फिल्मांकन के दौरान सेट पर शाहरुख ने कभी दखल नहीं दिया.
गलता इंडिया के साथ आन्या सिंह ने बताया कि, 'शाहरुख सेट पर ज्यादा नहीं आते थे, लेकिन समय-समय पर जरूर आते थे. उन्होंने आर्यन को एक डायरेक्टर के तौर पर वह जगह और सम्मान दिया. यह पूरी तरह से आर्यन का प्रोजेक्ट था. जब भी वो सेट पर आते थे, एक पिता या निर्माता के तौर पर आते थे.' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन वे कभी सेट पर नहीं आए और न ही चीजों को कैसे किया जाना चाहिए, इस पर अपनी राय दी. लेखन प्रक्रिया में शायद उन्होंने आर्यन को सलाह दी हो, लेकिन फिल्मांकन के दौरान हस्तक्षेप नहीं किया.'
लक्ष्य के किरदार की मैनेजर का रोल निभा रही आन्या ने यह भी साझा किया कि आर्यन खान की मेहनत और डायरेक्टोरियल टैलेंट ने पूरी टीम को प्रेरित किया था. उनका मानना है कि शाहरुख का समर्थन आर्यन को स्वतंत्रता और आत्मविश्वास देने वाला था, जिससे वे पूरी तरह अपने विजन पर ध्यान केंद्रित कर सके.
आन्या ने कहा, 'आर्यन ने सेट पर अपनी टीम के साथ मिलकर हर सीन को पूरी मेहनत से बनाया. शाहरुख सिर्फ निर्माता के तौर पर उपस्थित थे, लेकिन पूरी तरह से आर्यन का क्रिएटिव विज़न था.'
हालांकि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' केवल दर्शकों को एंटरटेनमेंट नहीं दे रहा, बल्कि यह विवादों में भी घिर गया है. समीर वानखेड़े ने शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ 2 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि शो में झूठी और अपमानजनक सामग्री है. दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार, 26 सितंबर को याचिका की वैधता पर सवाल उठाया. अदालत ने वानखेड़े से याचिका में संशोधन करने और यह स्पष्ट करने को कहा कि दिल्ली में कार्रवाई का वास्तविक कारण क्या था.
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनीष चौधरी, मनोज पाहवा समेत कई कलाकार हैं. इसके अलावा, सलमान खान, आमिर खान, एसएस राजामौली, दिशा पटानी, रणबीर कपूर, करण जौहर, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और दूसरी बड़ी हस्तियों ने कैमियो कर शो की ग्लैमर व आकर्षण बढ़ाया.