Bhagwat Poster: 'पंचायत' सीरीज फेम जीतू भैया संग धमाल मचाएंगे 'जॉली', 'भागवत' का फर्स्ट पोस्टर आउट
अरशद वारसी इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' के लिए सुर्खियों में हैं. उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. लेकिन अब उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है, जो ZEE5 पर रिलीज होगी. इस बार वे 'पंचायत' वेब सीरीज के पॉपुलर जीतू भैया यानी जितेंद्र कुमार के साथ नजर आएंगे. फिल्म का नाम है 'भागवत', जो एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर है.
Bhagwat Poster: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरशद वारसी इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' के लिए सुर्खियों में हैं. उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. लेकिन अब उनकी अगली फिल्म का ऐलान हो गया है, जो ZEE5 पर रिलीज होगी. इस बार वे 'पंचायत' वेब सीरीज के पॉपुलर जीतू भैया यानी जितेंद्र कुमार के साथ नजर आएंगे. फिल्म का नाम है 'भागवत', जो एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर है. 27 सितंबर 2025 को ZEE5 ने इसका मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया, जिसमें लिखा है – '2025 के सारे प्लॉट ट्विस्ट खत्म हो गए लगते थे, लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट अभी बाकी है... भागवत आपके दिमाग को उड़ा देगी!'
फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. स्टोरी एक साधारण मिसिंग वुमन केस से शुरू होती है. अरशद वारसी इंस्पेक्टर विश्वास भगवत का रोल कर रहे हैं, जो इस केस को सुलझाने निकलते हैं. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, मामला एक डार्क वेब में बदल जाता है. धोखे, झूठ और ट्रैफिकिंग की साये वाली दुनिया खुलती है. जितेंद्र कुमार प्रोफेसर समीर का किरदार निभा रहे हैं, जो मीरा के साथ एक नाजुक रोमांस में फंस जाता है. यह रिलेशनशिप थ्रिलर के बीच में इमोशनल लेयर ऐड करती है. दोनों एक्टर्स का फेस-ऑफ देखने लायक होगा - एक तरफ पुलिस वाला, दूसरी तरफ प्रोफेसर, लेकिन कहानी के ट्विस्ट सबको चौंका देंगे.
डायरेक्टर अक्षय शेरे ने इसे सस्पेंसफुल और इमोशनली डीप बनाया है. प्रोडक्शन जियो स्टूडियोज, बाजवा स्टूडियोज और डॉग एन बोन पिक्चर्स का है. ZEE5 की बिजनेस हेड हिंदी कावेरी दास ने कहा, 'भागवत हमारी विजन का परफेक्ट रिफ्लेक्शन है. यह सिर्फ थ्रिलर नहीं, बल्कि इमोशंस से भरी कहानी है. अरशद का किरदार गहराई से भरा है, जबकि जितेंद्र का नया अवतार दर्शकों को सरप्राइज देगा.' प्रोड्यूसर हरमन बाजवा ने जोड़ा, 'हम हमेशा बोल्ड और रिलेवेंट स्टोरीज बैक करते हैं. भगवत इंसानी नेचर के ग्रे एरिया को एक्सप्लोर करती है, जहां प्यार, धोखा और न्याय टकराते हैं.' यह फिल्म ZEE5 पर जल्द रिलीज होगी. अगर आप क्राइम थ्रिलर्स के शौकीन हैं, तो 'भागवत' मिस न करें.
और पढ़ें
- Lokah Chapter 2: 'लोकाह चैप्टर 2' की हुई अनाउंसमेंट, टोविनो थॉमस की धमाकेदार एंट्री, दुलकर सलमान संग सुपरहीरो सागा का नया अध्याय!
- Comedian Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा से 1 करोड़ मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, गोल्डी बरार का नाम लेकर किए थे धमकी भरे कॉल्स
- Vivek Oberoi Career: ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप और सलमान खान से 'दुश्मनी', जब विवेक ओबेरॉय का तबाह हुआ करियर, एक्टर का खुलासा- मैं खूब रोया