menu-icon
India Daily

अभिरा को नहीं अरमान ने रूही को किया Kiss, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस ट्विस्ट से हिल जाएगा दर्शकों का दिमाग!

रूही और अरमान को एक पल शेयर करते हुए देखते हैं. वह कहता है कि वह रूही का सपोर्ट करना कभी बंद नहीं करेगा. वह उसका हाथ भी पकड़ता है और उसके माथे पर किस करता है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
YRKKH Twist
Courtesy: social media

YRKKH Twist: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल में कुछ दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं. जब से रूही ने अरमान और अभिरा के बच्चे की सरोगेट मां बनने के लिए हामी भरी है, तब से फिर से लव ट्राएंगल पर फोकस आ गया है. आज के एपिसोड में दर्शकों को अरमान और रूही के बीच एक चौंकाने वाला पल देखने को मिलता है.

अरमान की बढ़ी रूही से नजदीकियां

रूही की शादी अरमान के भाई रोहित से हुई थी. हालांकि हाल ही में एक एपिसोड में फैंस को एक भावुक पल देखने को मिला जब रोहित का निधन हो गया. तब से रूही अकेलापन महसूस कर रही हैं और हर चीज से परेशान हैं. आज के एपिसोड में हम रूही और अरमान को एक पल शेयर करते हुए देखते हैं. वह कहता है कि वह रूही का सपोर्ट करना कभी बंद नहीं करेगा. वह उसका हाथ भी पकड़ता है और उसके माथे पर किस करता है. रूही रोती है और अरमान उसे कसकर गले लगाता है.

शो में इस ट्विस्ट से हिल जाएगा दर्शकों का दिमाग!

खैर यह सब सिर्फ एक सपना है. रूही चौंक कर उठती है और सोचती है कि अभी क्या हुआ. वह अरमान से प्यार करती थी और उसने उसे अभिरा से शादी करने से रोकने की कोशिश भी की थी. हालांकि यह सब बदल गया और फिर वह रोहित से प्यार करने लगी. सपना उसे पूरी तरह से हैरान कर देता है. फिर अरमान दरवाजा खटखटाता है लेकिन वह उससे मिलने से मना कर देती है.

रूही के बदले हुए व्यवहार से हैरान

दूसरी तरफ अरमान और अभिरा एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं क्योंकि वे पेंटिंग और स्केच बनाने का फैसला करते हैं. वे एक-दूसरे के चेहरे बनाते हुए मस्ती करते हैं. वे एक-दूसरे के ड्राइंग कौशल का मजाक उड़ाते हैं. बाद में अरमान और अभिरा रूही को फोन करने की प्लानिंग बनाते हैं. हालांकि वे रूही के बदले हुए व्यवहार से हैरान हैं. वह उनसे मिलने या उनके साथ समय बिताने से इनकार करती है. वे बेहद परेशान हो जाते हैं.