अर्जुन बिजलानी ससुर के अंतिम संस्कार में हुए भावुक, रो पड़े एक्टर; वायरल हुआ एक्टर का इमोशनल वीडियो

नए साल 2026 की शुरुआत टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के लिए बेहद दुख भरी रही. उनके ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 1 जनवरी को निधन हो गया. अर्जुन अपनी पत्नी नेहा स्वामी और बेटे आयान के साथ दुबई में न्यू ईयर वैकेशन मना रहे थे, लेकिन जैसे ही ये दुखद खबर मिली, वो तुरंत मुंबई लौट आए.

x
Antima Pal

मुंबई: नए साल 2026 की शुरुआत टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के लिए बेहद दुख भरी रही. उनके ससुर राकेश चंद्र स्वामी का 1 जनवरी को निधन हो गया. अर्जुन अपनी पत्नी नेहा स्वामी और बेटे आयान के साथ दुबई में न्यू ईयर वैकेशन मना रहे थे, लेकिन जैसे ही ये दुखद खबर मिली, वो तुरंत मुंबई लौट आए.

अर्जुन बिजलानी ससुर के अंतिम संस्कार में हुए भावुक

राकेश चंद्र स्वामी की उम्र 73 साल थी. रिपोर्ट्स के अनुसार 29 दिसंबर 2025 को डिनर के समय अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ. उन्हें फौरन मुंबई के बेलव्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां वो आईसीयू में थे और वेंटिलेटर पर रखे गए. तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 1 जनवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली. परिवार वाले पूरी तरह सदमे में हैं, क्योंकि वो बिल्कुल फिट थे और किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी.

अंतिम संस्कार मुंबई में उनके घर की बिल्डिंग प्रेमिसेस और फिर ओशिवारा श्मशान घाट पर हुआ. करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले ही मौजूद थे. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो गए, जिनमें अर्जुन बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं. एक क्लिप में वो हाथ जोड़कर खड़े हैं और आंसू रोकने की कोशिश कर रहे हैं. अंतिम विदाई के दौरान वो पूरी तरह टूट गए. उनके बेटे आयान भी पापा के साथ थे और परिवार को सपोर्ट कर रहे थे. नेहा स्वामी तो बिल्कुल रो-रोकर बेहाल हो गईं.

फादर फिगर जैसे थे राकेश चंद्र स्वामी 

अर्जुन अपने ससुर से बहुत करीब थे. अर्जुन के पापा का देहांत बचपन में ही हो गया था, इसलिए राकेश चंद्र स्वामी उनके लिए फादर फिगर जैसे थे. नेहा ने पहले फादर्स डे पर पोस्ट शेयर कर अपने पापा की तारीफ की थी कि वो कितने स्ट्रॉन्ग और केयरिंग हैं. राकेश जी के बेटे निशांक स्वामी भी हैं.

फैंस ने जाहिर किया दुख

अर्जुन और नेहा ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन फैंस और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स सोशल मीडिया पर कंडोलेंस मैसेज भेज रहे हैं. सभी दुआ कर रहे हैं कि परिवार को इस दुख से उबरने की ताकत मिले. अर्जुन हाल ही में रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' की शूटिंग कर रहे थे. अब ये दुख की घड़ी उनके लिए मुश्किल वक्त है. ये वीडियो देखकर हर किसी का दिल पसीज गया.