90 के दशक की रहीं बोल्ड एक्ट्रेस, जानें कितनी रईस हैं ममता कुलकर्णी?
Antima Pal
2025/10/30 18:03:16 IST
'तिरंगा' से किया डेब्यू
1992 में 'तिरंगा' से डेब्यू किया, जहां नाना पाटेकर के साथ नजर आईं.
Credit: social mediaइन फिल्मों में मचाया धमाल
लेकिन असली धमाल मचा 'आशिक आवारा', 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर' समेत कई फिल्मों से.
Credit: social mediaबोल्ड इमेज की वजह से विवादों में रहीं
90s में वो टॉप एक्ट्रेस रहीं, लेकिन बोल्ड इमेज की वजह से विवादों में भी रहीं.
Credit: social mediaटॉपलेस फोटोशूट से मचा था बवाल
1993 का टॉपलेस फोटोशूट तो सुर्खियों का राजा था.
Credit: social mediaफिर अचानक छोड़ा बॉलीवुड
2002 के बाद ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड छोड़ दिया.
Credit: social mediaड्रग्स के केस में आया नाम
इसके बाद वह विदेश चली गईं, जहां उनका ड्रग्स के केस में नाम आया.
Credit: social media स्मगलिंग केस में फंसीं
2015 में 2000 करोड़ के स्मगलिंग केस में फंसीं, लेकिन 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया.
Credit: social mediaदाऊद को सपोर्ट कर फिर आई चर्चा में
ममता कुलकर्णी हाल ही में दाऊद को सपोर्ट करने वाला बयान देकर फिर हेडलाइंस में आ गई है.
Credit: social mediaइतनी है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता की नेट वर्थ करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) है.
Credit: social media