90 के दशक की रहीं बोल्ड एक्ट्रेस, जानें कितनी रईस हैं ममता कुलकर्णी?


Antima Pal
30 Oct 2025

'तिरंगा' से किया डेब्यू

    1992 में 'तिरंगा' से डेब्यू किया, जहां नाना पाटेकर के साथ नजर आईं.

इन फिल्मों में मचाया धमाल

    लेकिन असली धमाल मचा 'आशिक आवारा', 'करण अर्जुन', 'क्रांतिवीर' समेत कई फिल्मों से.

बोल्ड इमेज की वजह से विवादों में रहीं

    90s में वो टॉप एक्ट्रेस रहीं, लेकिन बोल्ड इमेज की वजह से विवादों में भी रहीं.

टॉपलेस फोटोशूट से मचा था बवाल

    1993 का टॉपलेस फोटोशूट तो सुर्खियों का राजा था.

फिर अचानक छोड़ा बॉलीवुड

    2002 के बाद ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड छोड़ दिया.

ड्रग्स के केस में आया नाम

    इसके बाद वह विदेश चली गईं, जहां उनका ड्रग्स के केस में नाम आया.

स्मगलिंग केस में फंसीं

    2015 में 2000 करोड़ के स्मगलिंग केस में फंसीं, लेकिन 2024 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया.

दाऊद को सपोर्ट कर फिर आई चर्चा में

    ममता कुलकर्णी हाल ही में दाऊद को सपोर्ट करने वाला बयान देकर फिर हेडलाइंस में आ गई है.

इतनी है नेटवर्थ

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता की नेट वर्थ करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) है.

More Stories