menu-icon
India Daily

Archana Puran Singh Birthday: कभी बी-ग्रेड फिल्मों में करती थीं काम, आज एक ठहाके से कमाती हैं लाखों, अर्चना पूरन सिंह का ग्लैमरस सफर

Archana Puran Singh Birthday: कभी बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली अर्चना पूरन सिंह आज करोड़ों की मालकिन हैं. 62 साल की उम्र में भी उनका करियर शिखर पर है और हंसी के ठहाकों से ही वो मोटी कमाई कर रही हैं. टीवी शोज़, फिल्मों और यूट्यूब के ज़रिए अर्चना ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Archana Puran Singh Birthday
Courtesy: Social Media

Archana Puran Singh Birthday: अर्चना पूरन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1962 को देहरादून में हुआ है. उनके पिता पूरन सिंह पेशे से वकील थे और चाहते थे कि उनकी बेटी भी लॉ पढ़े. लेकिन अर्चना का झुकाव कला की ओर रहा. उन्होंने अपनी पढ़ाई मसूरी और दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरी की. कॉलेज के दिनों से ही उनके मन में अभिनय की चाहत थी और यही चाहत उन्हें मुंबई तक ले आई.

मुंबई आने के बाद अर्चना ने सबसे पहले विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत की. धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलने लगे. 1987 में आई फिल्म ‘जलवा’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ उन्होंने लीड रोल निभाया. यही फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी. इसके बाद उन्होंने ‘अग्निपथ’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, और ‘कृष’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. हालांकि, उन्हें अक्सर सपोर्टिंग रोल ही मिले लेकिन उनके किरदारों ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.

बी-ग्रेड फिल्मों में करना पड़ा था काम

कम ही लोग जानते हैं कि करियर के शुरुआती दिनों में अर्चना को कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था. उस दौर में उनके बोल्ड अंदाज की खूब चर्चा होती थी. हालांकि, धीरे-धीरे उन्होंने खुद को बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में एक मजबूत पहचान दिलाई. फिल्मों के बाद अर्चना ने छोटे पर्दे का रुख किया और रियलिटी शोज में जज की कुर्सी संभालनी शुरू की. ‘कॉमेडी सर्कस’ से लेकर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ तक, अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी और जजमेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक एपिसोड के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. यही वजह है कि उनकी नेटवर्थ आज लगभग 235 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

यूट्यूब पर भी छाईं अर्चना

अर्चना सिर्फ टीवी और फिल्मों तक सीमित नहीं रहीं. उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मजबूत मौजूदगी बनाई. उनके यूट्यूब चैनल के 974K से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ और मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं.  235 करोड़ की मालकिन अर्चना का लाइफस्टाइल बेहद शाही है. वो महंगी कारों की शौकीन हैं और अक्सर विदेशों में छुट्टियां मनाते हुए नजर आती हैं. उनका मुंबई स्थित घर भी बेहद आलीशान है.

आज अर्चना पूरन सिंह को लोग उनकी गूंजदार हंसी के लिए जानते हैं. शो के दौरान उनकी हंसी का अंदाज दर्शकों को खूब भाता है. यही हंसी अब उनकी पहचान बन चुकी है और इसी से वो मोटी कमाई कर रही हैं.