Asia Cup 2025

AR Rahman Concert: एआर रहमान के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे ये साउथ एक्टर, फैंस के लिए गाना तमिल गाना, देखें वीडियो

AR Rahman Concert: एआर रहमान ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस दी. इस भव्य आयोजन में जैसे ही सुपरस्टार धनुष मंच पर रहमान के साथ जुड़े, दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया. धनुष ने अपनी 2024 की तमिल फिल्म रयान से सुपरहिट ट्रैक ‘अदंगाथा असुरन’ गाया. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था और खुद धनुष ने लिखा और गाया था.

Imran Khan claims
Social Media

AR Rahman Concert: संगीत प्रेमियों के लिए शनिवार की रात यादगार बन गई जब एआर रहमान ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस दी. इस भव्य आयोजन में जैसे ही सुपरस्टार धनुष मंच पर रहमान के साथ जुड़े, दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच गया. धनुष ने अपनी 2024 की तमिल फिल्म रयान से सुपरहिट ट्रैक ‘अदंगाथा असुरन’ गाया. इस गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया था और खुद धनुष ने लिखा और गाया था. मंच पर दोनों की यह जोड़ी जब साथ आई, तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. 

धनुष ने रहमान की तारीफ करते हुए कहा, 'आप जो करते हैं, वह अविश्वसनीय है, सर. यह अद्भुत, अद्भुत, अद्भुत है.' इसके जवाब में रहमान ने हंसते हुए कहा, 'मैं बस माइक चेक कर रहा हूं. लगता है ये कह रहे हैं कि ये नर्वस हैं. मेरी तरफ देखो, लेकिन ये सब सामान्य तरीके से कर रहे हैं.'

एआर रहमान के साथ स्टेज पर पहुंचे धनुष 

दोनों को स्टेज पर हल्की फुल्की बातचीत करते देखा जा सकता है. धनुष ने नम्रता से एआर का जवाब देते हुए कहा, 'सर, आप इसे बहुत आसानी से करते हैं.' फिर रहमान ने दर्शकों के बीच मजाकिया अंदाज़ में कहा, 'नहीं-नहीं, वे मुझ पर फोन नहीं फेंकेंगे. ठीक है, क्या हम गाना गाएं?' 

मार्च 2025 में रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनके बेटे अमीन रहमान ने बताया कि उन्हें पानी की कमी की वजह से कमजोरी महसूस हो रही थी. अमीन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद. पापा अब बिल्कुल ठीक हैं. आपका प्यार और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'

रांझणा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे रहमान

एआर रहमान अब धनुष और कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का संगीत तैयार कर रहे हैं, जो 2013 की ब्लॉकबस्टर रांझणा का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से दर्शकों को फिर से वही जादुई संगीत और भावनात्मक गहराई की उम्मीद है.

India Daily