IND Vs SA

AP Dhillon House Firing: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग मामले में बिश्नोई गैंग के गुर्गे को हुई 6 साल की जेल

कनाडा में पंजाबी गायक और निर्माता एपी ढिल्लों के घर पर 2024 में हुए गोलीबारी और आगजनी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक इंडो-कनाडाई व्यक्ति को छह साल की सजा सुनाई गई है. 26 वर्षीय अबजीत किंगरा को ब्रिटिश कोलंबिया की विक्टोरिया प्रांतीय अदालत ने इस घटना के लिए दोषी ठहराया.

social media
Antima Pal

AP Dhillon House Firing: कनाडा में पंजाबी गायक और निर्माता एपी ढिल्लों के घर पर 2024 में हुए गोलीबारी और आगजनी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े एक इंडो-कनाडाई व्यक्ति को छह साल की सजा सुनाई गई है. 26 वर्षीय अबजीत किंगरा को ब्रिटिश कोलंबिया की विक्टोरिया प्रांतीय अदालत ने इस घटना के लिए दोषी ठहराया. अदालत ने किंगरा को संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली आगजनी के लिए दो साल और जानबूझकर किसी स्थान पर गोली चलाने, जहां कोई व्यक्ति मौजूद हो या किसी की जान को खतरे में डालने की लापरवाही के लिए छह साल की सजा दी.

पंजाबी सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर 2024 में हुई गोलीबारी और आगजनी की घटना ने सुर्खियां बटोरी थीं. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 26 वर्षीय इंडो-कनाडाई अबजीत किंगरा को ब्रिटिश कोलंबिया की विक्टोरिया प्रांतीय अदालत ने दोषी ठहराया है. किंगरा को इस अपराध के लिए छह साल की जेल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने उन्हें आगजनी के लिए दो साल और जानबूझकर गोली चलाने, जिससे किसी की जान को खतरा हो सकता था, के लिए छह साल की सजा दी.

पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग मामले में बिश्नोई गैंग का अबजीत किंगरा दोषी

यह घटना पिछले साल सितंबर में कॉलवुड, ब्रिटिश कोलंबिया में एपी ढिल्लों के घर पर हुई थी. कनाडाई सरकार ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को 'आतंकवादी संगठन' घोषित किया था. इसके कुछ ही दिनों बाद, 26 सितंबर को किंगरा को सजा सुनाई गई. सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार किंगरा ने अगस्त में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था और वह बिश्नोई गिरोह के निर्देश पर काम कर रहा था.

पंजाबी गानों और म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए मशहूर हैं एपी ढिल्लों

एपी ढिल्लों, जो अपने अनोखे पंजाबी गानों और म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं, इस हमले में सुरक्षित रहे. लेकिन इस घटना ने उनके फैंस और मनोरंजन इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आ चुका है और इस घटना ने कनाडा में इस गैंग की गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं.