विराट कोहली के शतक का अनुष्का ने खास अंदाज में मनाया जश्न, यहां देखें कैसे लुटाया प्यार
अनुष्का शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की लगातार दूसरी शतक वाली पारी पर प्यार जताते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. विराट ने अपने 53वें वनडे शतक के बाद शादी की अंगूठी को चूमा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने जब अपना 53वां वनडे शतक जमाया, तो एक बार फिर दुनिया ने उनकी क्लास देखी. इस उपलब्धि के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक दिल छू लेने वाला अंदाज में उन्हें प्यार भेजा.
अनुष्का द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया और यह पल तुरंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. विराट के शतक और उनके जश्न ने फैन्स को भी भावुक कर दिया.
अनुष्का ने ऐसे जताया विराट पर प्यार
विराट कोहली की शतकीय पारी के तुरंत बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में विराट बैट और हेलमेट उठाकर शतक का जश्न मना रहे हैं और स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियों से उनका स्वागत कर रहे हैं. अनुष्का ने इसे रेड हार्ट इमोजी के साथ साझा किया, जिससे उनका गर्व साफ झलक रहा था. यह पोस्ट फैन्स के बीच तेजी से वायरल हुई.
विराट के लगातार दो शतक
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट ने शानदार अंदाज में अपना 53वां वनडे शतक बनाया. यह इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक था. पहले मैच में भी उन्होंने 135 रन की मैच-विनिंग पारी खेली थी. इस शतक के साथ उनका अंतरराष्ट्रीय शतकों का आंकड़ा 84 पर पहुंच गया है, और वे सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
शतक का जश्न और शादी की अंगूठी का भावुक पल
शतक पूरा करते ही विराट ने हमेशा की तरह अपनी शादी की अंगूठी, जिसे वे गले में पहनते हैं, को चूमा. उन्होंने आसमान की ओर देखा, मानो अपने परिवार का आशीर्वाद महसूस कर रहे हों. यह पल टीवी पर देखकर फैंस के साथ-साथ अनुष्का भी भावुक हो गईं. यह जश्न एक बार फिर साबित करता है कि विराट की कामयाबी में उनके परिवार का कितना बड़ा योगदान है.
विराट-अनुष्का की प्रेम कहानी
विराट और अनुष्का की प्रेम कहानी हमेशा चर्चा का विषय रही है. दोनों ने कई साल डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2017 में इटली में शादी की. 2021 में उनकी बेटी वामिका और 2024 में बेटे अकाय का जन्म हुआ. दोनों अपनी निजी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखते हैं और ज्यादा समय लंदन में बिताते हैं. इसके बावजूद, प्रत्येक उपलब्धि पर एक-दूसरे के प्रति उनका प्यार साफ नजर आता है.
फैंस का रिएक्शन और सोशल मीडिया पर चर्चा
विराट के शतक और अनुष्का की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस ने इस कपल को ‘गोल्स’ बताते हुए कहा कि विराट की हर बड़ी उपलब्धि में अनुष्का की झलक मिलती है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी विराट की फॉर्म की तारीफ की और इसे भारत के लिए शानदार संकेत बताया.