PM Modi Birthday: कंगना से लेकर अनुपम खेर तक.. इन सितारों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जानिए किसने क्या कहा?
PM Modi Birthday: ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम को विश किया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए लंबा सा कैप्शन लिखा और फिर उन्हें खास अंदाज में विश किया है तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या लिखा-

नई दिल्ली: आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और ऐसे में हर कोई उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. पीएम के जन्मदिन पर हर जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. पीएम के 73वें जन्मदिन पर बॉलीवुड से भी संदेश आने शुरू हो गए है. अब ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम को विश किया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए लंबा सा कैप्शन लिखा और फिर उन्हें खास अंदाज में विश किया है तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या लिखा-
कंगना रनौत ने भी पीएम को किया विश
वहीं कंगना रनौत ने भी पीएम को विश करते हुए लिखा- हमारे दुनिया के सबसे चहेते नेता और एक साधारण व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाइयों तक पहुंचे और नए भारत का निर्माण किया. आप भारतवासियों के लिए सिर्फ एक प्रधान मंत्री नहीं हैं, भगवान राम की तरह आपका नाम इस देश की चेतना में हमेशा के लिए अंकित हो गया है. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं सर.