Budget 2026

'हम फ्यूचर की बात कर रहे थे और तुम...' इंफ्लुएंसर अनुनय सूद के निधन पर हुआ गर्लफ्रेंड का बुरा हाल

दुबई स्थित ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद के निधन से सोशल मीडिया जगत में शोक की लहर है. उनकी गर्लफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर शिवानी परिहार ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि वह अब भी यकीन नहीं कर पा रही हैं कि अनुनय चले गए.

Instagram
Babli Rautela

मुंबई: फेमस ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 6 नवंबर को लास वेगास में निधन हो गया. वह केवल 32 साल के थे. उनकी मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अनुनय के परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी करते हुए कहा, 'बेहद दुख के साथ हम अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की सूचना साझा कर रहे हैं. इस कठिन समय में हम आपसे गोपनीयता बनाए रखने का अनुरोध करते हैं.'

उनकी मौत की खबर से सोशल मीडिया पर फैन्स और साथी कंटेंट क्रिएटर्स गम में डूब गए हैं. अनुनय सूद की गर्लफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर शिवानी परिहार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद भावुक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपना दिल दहला देने वाला दुख व्यक्त किया. 

अनुनय सूद की गर्लफ्रेंड ने जताया शोक

अनुनय सूद की गर्लफ्रेंड ने अनुनय के कंधे पर सिर रखे अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम चले गए हो. मेरा दिल भारी है और मेरे आस-पास सब कुछ खाली लगता है. तुम मेरे इंसान थे, मेरी सुरक्षित जगह, मेरी ज़िंदगी, मेरा सब कुछ. हर छोटी चीज मुझे तुम्हारी याद दिलाती है, तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज, तुम्हारे संदेश, सब कुछ.'

Anunay Sood Death -India Daily Instagram

शिवानी ने आगे लिखा, 'मुझे नहीं पता कि तुम्हारे बिना कैसे आगे बढ़ना है. एक पल हम अपनी पूरी जिंदगी की योजना बना रहे थे और अब मैं यह सोच रही हूं कि तुम्हारे बिना कैसे जीना है. मैं तुम्हें जिंदगी भर प्यार करूंगी, भले ही तुम अब यहां नहीं हो. तुम हमेशा मेरा हिस्सा रहोगे. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.' उनका यह नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और हजारों लोग इस पर भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फोर्ब्स की लिस्ट में तीन बार शामिल हुए थे अनुनय सूद

अनुनय सूद ने अपने करियर की शुरुआत एक ट्रैवल फोटोग्राफर के रूप में की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्राओं की झलकियां साझा करके लोकप्रियता हासिल की. धीरे-धीरे वह भारत के सबसे प्रसिद्ध ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बन गए.

उनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स और YouTube पर लगभग 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे. उन्हें लगातार तीन वर्षों तक 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स सूची में शामिल किया गया था.