menu-icon
India Daily

कभी 5 साल की उम्र में जीता था नेशनल अवॉर्ड, फिर क्यों छोड़ा बॉलीवुड? आज साउथ में है धाक

भारतीय सिनेमा के बहुमुखी कलाकार कमल हासन आज 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. महज 5 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले कमल हासन ने एक ही फिल्म में 10 किरदार निभाकर सिनेमा के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kamal Haasan Birthday -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: भारतीय सिनेमा के महानायक कमल हासन आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देशभर के फैन्स और फिल्मी सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. तमिल सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक, कमल हासन ने अपने अभिनय से हर पीढ़ी के दर्शकों को प्रभावित किया है. बचपन से ही उनकी प्रतिभा झलकने लगी थी और सिर्फ 5 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. कमल हासन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में 1959 में फिल्म  कलाथुर कन्नम्मा से की थी. उस समय वह केवल साढ़े तीन साल के थे. इसके बाद उन्होंने 1973 में फिल्म अरंगेत्रम से बतौर वयस्क एक्टर डेब्यू किया.

पचास से अधिक सालों के अपने करियर में कमल हासन ने न केवल अभिनय किया, बल्कि लेखक, डायरेक्टर, निर्माता, गायक, गीतकार और कोरियोग्राफर के रूप में भी भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी. उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है और 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.

इतने पुरस्कार किए अपने नाम 

कमल हासन के नाम पर दर्ज हैं कई बड़े सम्मान. उन्होंने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. 1990 में उन्हें पद्म श्री और 2014 में  पद्म भूषण से नवाजा गया. फ्रांस की सरकार ने भी उन्हें शेवलियर (Chevalier) सम्मान से सम्मानित किया.

उनकी 1987 की फिल्म नायकन को टाइम मैगजीन ने '100 सर्वकालिक बेस्ट फिल्मों' में शामिल किया. अभिनय के साथ साथ कमल हासन ने समाजसेवा और राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई है.

महिला के किरदार में दी कमाल की परफॉर्मेंस  

1997 में आई फिल्म चाची 420 ने कमल हासन के करियर को नई ऊंचाइयां दीं. उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन, लेखन और अभिनय तीनों किया. एक महिला के रूप में उनका किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा है. साड़ी पहनकर निभाई गई यह भूमिका भारतीय सिनेमा के इतिहास में अनोखी मानी जाती है. इस फिल्म ने साबित किया कि कमल हासन किसी भी किरदार को बखूबी निभा सकते हैं.

2008 में कमल हासन ने फिल्म दशावतारम के जरिए दुनिया को चौंका दिया. इस फिल्म में उन्होंने एक साथ 10 अलग अलग किरदार निभाए, जिनमें एक वृद्ध महिला, एक पुजारी, वैज्ञानिक, सीआईए एजेंट, रॉकस्टार, सामाजिक कार्यकर्ता, जापानी महिला और यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का किरदार भी शामिल था.

यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली तमिल फिल्म बनी जिसने 200 करोड़ रुपये से अधिक की वैश्विक कमाई की. इस फिल्म ने साबित किया कि कमल हासन न केवल एक एक्टर बल्कि सिनेमा के जीनियस हैं.