रणबीर कपूर ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्ट, कहा-'आसानी से मिला सबकुछ लेकिन...'
Ranbir Kapoor News: रणबीर कपूर ने स्वीकार करते हुए कहा कि वह नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह जीवन में बहुत आसानी से मिल गया, लेकिन मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
Ranbir Kapoor On Nepotism: रणबीर कपूर ने भले ही सालों पहले एक एक्टर के रूप में अपनी काबिलियत साबित कर दी हो, लेकिन फिर भी उन्होंने स्वीकार किया कि वह नेपोटिज्म के प्रोडक्ट हैं. व्हिसलिंग वुड्स एक्टिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित 'महान फिल्म निर्माताओं राज कपूर और गुरु दत्त को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात की. उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि उनके लिए जीवन आसान रहा है, लेकिन उन्होंने अपने काम में की गई कड़ी मेहनत की है.
सुभाष घई द्वारा आयोजित 'सेलिब्रेट सिनेमा 2025' उत्सव में, रणबीर कपूर ने कहा, 'मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं और मुझे यह जीवन में बहुत आसानी से मिल गया, लेकिन मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मैं ऐसे परिवार से आता हूं और अगर मेरा पर्सनल नजरिया नही है और अगर मैं अपना नाम नहीं बना पाया, तो मैं फिल्म इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाऊंगा.'
'आप लोग मेरे परिवार...'
उन्होंने आगे कहा, 'आप लोग मेरे परिवार की सफलता का जश्न मनाते हैं, लेकिन असफलताएं भी बहुत हैं और जितना आप सफलता से सीखते हैं, उतना ही असफलता से भी सीखते हैं.' रणबीर ने यह भी बताया कि सिनेमा के दिग्गजों के बीच उनका पालन-पोषण कितना अनोखा रहा. उन्होंने अपने दादा राज कपूर को गीतकारों और संगीत निर्देशकों के साथ फिल्मों पर भावुकता से चर्चा करते हुए देखने की यादें ताजा कीं.
रणबीर कपूर ने कहा, 'इस परिवार में जन्म लेने पर मुझे कैसा लग रहा है? मेरे लिए तो यह किसी भी सामान्य परिवार जैसा ही था, मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था.'
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस रणबीर कपूर फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में काम कर रहे हैं. यह फिल्म 'संगम' से इंस्पायर्ड है. फिल्म में विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी हैं. उनके पास नितेश तिवारी की पौराणिक महाकाव्य 'रामायण' भी है. यह मेगा-बजट फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. इसके अलावा, रणबीर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के सीक्वल में भी नजर आएंगे.