menu-icon
India Daily

बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने LoC पर तैनात किए टैंक, इस बार युद्ध हुआ तो नक्शे से मिट जाएगा पड़ोसी!

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक बार फिर से तनाव चरम पर पहुंच गया है. विभिन्न रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्तान ने एलओसी के नजदीक सियालकोट में भारी संख्या में टैंकों की तैनाती की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
auth-image
Reported By: Raman Saini
Pakistan deployed tanks in Sialkot near the LoC
Courtesy: X

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक बार फिर से तनाव चरम पर पहुंच गया है. विभिन्न रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्तान ने एलओसी के नजदीक सियालकोट में भारी संख्या में टैंकों की तैनाती की है. इसके अलावा पाकिस्तान की 19वीं कैवलरी रेजिमेंट की बख्तरबंद टुकड़ियां, काफिले और रसद सामग्री अग्रिम चौकियों की ओर आगे बढ़ रही हैं.

सियालकोट में टैंक तैनाती के मायने

पाकिस्तान का यह कदम रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि सियालकोट लंबे समय से एक ऐतिहासिक टकराव का केंद्र रहा है. सियालकोट द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के सबसे बड़े टैंक युद्धों में से एक चाविंडा की लड़ाई का अखाड़ा हुआ करता था. चाविंडा की लड़ाई 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई थी जिसमें भारत के सेंचुरियन टैंकों ने पाकिस्तान के M48 टैंकों को भारी नुकसान पहुंचाया था. पाकिस्तान के वो जख्म अभी तक हरे हैं और समय-समय पर उन जख्मों में टीस होने लगती है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी गीदड़भभकी

टैकों की तैनाती के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गीदड़भभकी दी है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत से युद्ध की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर भारत से अब कोई युद्ध बहोता है तो पाकिस्तान उस युद्ध में बड़ी सफलता हासिल करेगा. आसिफ ने आगे कहा, 'हम कोई संघर्ष नहीं चाहते लेकिन जोखिम वास्तविक है.'