Ananya Panday Trolled: बॉलीवुड की युवा एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी मेहनत और शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में जगह बनाई है. लेकिन छोटी उम्र में उन्हें अपने दुबले शरीर के कारण भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हाल ही में लिली सिंह के साथ एक इंटरव्यू में अनन्या ने खुलकर बताया कि 18-19 साल की उम्र में लोग उनकी बॉडी को लेकर कैसे उनपर कमेंट करते थे. उन्होंने कहा, 'लोग कहते थे, ‘तेरे पास चिकन लेग्स हैं’, ‘तू माचिस की तीली जैसी है’, ‘तेरे पास गा** नहीं है’. यह सब सुनना बहुत बुरा लगता था.'
अनन्या ने बताया कि जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं और उनके शरीर में बदलाव आए, ट्रोल्स ने नई बातें शुरू कर दीं. अब लोग अनुमान लगाते हैं कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है. अनन्या के मुताबिक, आलोचना से बचना असंभव है. उन्होंने कहा, 'लोग हमेशा कुछ न कुछ कहते हैं, खासकर महिलाओं के बारे में. पुरुषों को ऐसी बातों के लिए कभी निशाना नहीं बनाया जाता.'
अनन्या ने स्वीकार किया कि बॉलीवुड फिल्मों और गानों में महिलाओं को हमेशा ‘परफेक्ट’ दिखाया जाता है. सुबह उठते ही हिरोइन मेकअप और स्टाइल में तैयार नजर आती हैं, जो हकीकत से कोसों दूर है. उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्मों ने अनजाने में ऐसे मानक स्थापित किए हैं. लेकिन यह सच नहीं है.'
अनन्या इस गलत धारणा को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं. वह ऑफ-कैमरा अपनी असली और साधारण छवि दिखाती हैं ताकि लोग समझें कि ऑन-स्क्रीन का ग्लैमर वास्तविक नहीं है.
अनन्या ने बताया कि वह ट्रोलिंग को नजरअंदाज करने की कोशिश करती हैं, लेकिन कई बार यह मुश्किल होता है. वह चाहती हैं कि लोग उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में उनकी मेहनत और टैलेंट के लिए जानें. उन्होंने कहा, 'मैं जल्दी में नहीं हूं. मैं बस चाहती हूं कि मेरा काम बोले.' उनकी यह सोच उनकी परिपक्वता को दर्शाती है.