menu-icon
India Daily

अमिताभ बच्चन ने KBC 17 को कहा इमोशनल अलविदा, दर्शकों की आंखें भी हुई नम, 32 मिनट तक गाना गाते रहे बिग बी; Video

'केबीसी 17' के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल हो गए. इस दौरान बिग बी ने 32 मिनट तक गाना भी गाया. जिसे देखकर दर्शकों की भी आंखें नम हो गई.

antima
Edited By: Antima Pal
अमिताभ बच्चन ने KBC 17 को कहा इमोशनल अलविदा, दर्शकों की आंखें भी हुई नम, 32 मिनट तक गाना गाते रहे बिग बी; Video
Courtesy: x

मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले बेहद भावुक और यादगार रहा. मेजबान अमिताभ बच्चन ने शो को अलविदा कहते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. 83 साल की उम्र में बिग बी ने स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया और फिर माहौल को खुशगवार बनाने के लिए लगातार 32 मिनट तक अपने सदाबहार गाने गाते रहे. ये पल टीवी इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.

अमिताभ बच्चन ने KBC 17 को कहा इमोशनल अलविदा

फिनाले एपिसोड में अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने कहा कि KBC के साथ उनका रिश्ता दो दशकों से ज्यादा पुराना है और ये शो उनके जीवन का एक तिहाई हिस्सा बन चुका है. बिग बी ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा- "जब-जब मैंने इस मंच से कहा कि हम आ रहे हैं, आपने खुली बाहों से स्वागत किया. आपकी हंसी और आंसू मेरे अपने जैसे लगते हैं." उनकी आंखें नम हो गईं और स्टूडियो में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.

सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कल ही हुआ हो

उन्होंने कहा- कभी-कभी हम किसी पल को इतनी गहराई से जीते हैं और उसमें इतना खो जाते हैं कि जब वह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो ऐसा लगता है मानो वह अभी शुरू ही हुआ था और फिर भी वह इतनी जल्दी खत्म हो रहा है. सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कल ही हुआ हो. इन भावनाओं से गुजरते हुए, मैं इस खेल के आखिरी दिन की शुरुआत करने वाला हूं. अपने जीवन का एक तिहाई, बल्कि एक तिहाई से भी अधिक हिस्सा आप सबके साथ बिताना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है.'

दर्शकों की आंखें भी हुई नम

माहौल उदास न हो जाए, इसलिए अमिताभ ने गाना शुरू कर दिया. उन्होंने 'रंग बरसे' (सिलसिला), 'होरी खेले रघुवीरा' (बागबान), 'मेरे अंगने में' (लावारिस) और 'चलत मुसाफिर' जैसे क्लासिक गाने गाए. दर्शक तालियां बजाते, नाचते और साथ गाते रहे. ये 32 मिनट का नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस शो का हाइलाइट बन गया. आखिर में बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी एक स्पेशल कविता-गाना भी गाया. 

कॉमेडियन किकू शारदा ने हॉट सीट पर लगाए खूब ठहाके

एपिसोड में कॉमेडियन किकू शारदा ने भी हॉट सीट पर बैठकर मजेदार जोक्स सुनाए, जिससे सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. हाल ही में अमिताभ के पोते अगस्त्य नंदा भी परिवार के साथ शो पर आए थे, जो फिनाले को और स्पेशल बना गया. KBC 17 का ये सीजन ज्ञान, मनोरंजन और भावनाओं से भरा रहा. फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि बिग बी के बिना KBC अधूरा लगता है.