Pushpa 3 Confirm: SIIMA 2025 में पुष्पा का जलवा! पुष्पा 2 ने जीते 5 अवॉर्ड, सुकुमार ने पुष्पा 3 का किया ऐलान
Pushpa 3 Confirm: दुबई में आयोजित SIIMA 2025 में पुष्पा 2: द रूल ने पांच बड़े अवॉर्ड्स जीतकर धूम मचा दी. इस खुशी के बीच डायरेक्टर सुकुमार ने मंच पर ही तीसरे भाग पुष्पा 3: द रैम्पेज की आधिकारिक घोषणा कर दी है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये सुपरहिट फ्रैंचाइजी अब अगले धमाके के लिए तैयार है.
Pushpa 3 Confirm: दुबई में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA 2025) का मंच इस बार पुष्पा 2: द रूल की ऐतिहासिक सफलता के नाम रहा है. फिल्म ने न केवल पांच बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए बल्कि इसी दौरान फिल्म डायरेक्टर सुकुमार ने दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए पुष्पा 3: द रैम्पेज की आधिकारिक घोषणा भी कर दी.
SIIMA में टीम पुष्पा जब मंच पर पहुंची तो होस्ट ने फिल्म का मशहूर डायलॉग 'पार्टी लेधा पुष्पा?' कहकर माहौल बना दिया है. इसके बाद उनसे सीधा सवाल किया गया कि पुष्पा 3 बनेगी या नहीं. फिल्म डायरेक्टर सुकुमार ने पहले निर्माता और अल्लू अर्जुन की ओर देखा और फिर मुस्कुराते हुए कहा, 'जाहिर है, पुष्पा 3 उंदी'. इस घोषणा के साथ ही पूरे हॉल में तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी.
पुष्पा 2 ने पांच बड़े पुरस्कार किए अपने नाम
SIIMA 2025 में पुष्पा 2: द रूल ने पांच कैटेगरीज में जीत हासिल की—
- बेस्ट एक्टर: अल्लू अर्जुन
- बेस्ट एक्ट्रेस: रश्मिका मंदाना
- बेस्ट डायरेक्टर: सुकुमार
- बेस्ट संगीतकार: देवी श्री प्रसाद
- बेस्ट पार्श्व गायक (पुरुष): शंकर बाबू कंदुकुरी (गीत 'पीलिंग्स')
इस उपलब्धि के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'SIIMA, आपके निरंतर प्यार और पहचान के लिए धन्यवाद. लगातार तीन SIIMA पुरस्कार जीतना वाकई एक विनम्र पल है. यह जीत मेरे डायरेक्टर, कलाकारों, तकनीशियनों और निर्माताओं को समर्पित है. और सबसे ज्यादा अपने फैंस को, उनके अटूट समर्थन के लिए.'
पुष्पा की ब्लॉकबस्टर सीरीज
पुष्पा: द राइज (2021) ने महामारी के बावजूद ₹350 करोड़ की कमाई की थी और उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
पुष्पा 2: द रूल (2024) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए ₹1871 करोड़ कमाए और भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज्दाया कमाई करने वाली फिल्म बनी.
अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पा राज—एक मजदूर से लेकर लाल चंदन तस्कर बनने तक का सफर—दर्शकों के बीच आइकॉनिक बन चुका है.
और पढ़ें
- Hindi education In Russia: 'हिंदी चाहिए', रूसी छात्रों में बढ़ा क्रेज! डिमांड देख कर शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
- Video: मुंबई में लालबागचा राजा के विसर्जन में शामिल हुए अनंत अंबानी, धूमधाम से दी गणपति बप्पा को विदाई
- 6,6,6,6,6... CPL में कायरन पोलार्ड ने बल्ले से मचाई तबाही, 300 के स्ट्राइक रेट के साथ जड़ा अर्धशतक