Pushpa 2 The Rule: रश्मिका मंदाना के पोस्टर ने बढ़ा दी सोशल मीडिया की गर्मी, इस बार 'पुष्पराज' भी हो गए फेल

Pushpa 2 The Rule Rashmika Poster: फिल्म पुष्पा: द राइज के मेकर्स ने दूसरे पार्ट पुष्पा 2: द रूल से रश्मिका का लुक रिवील कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनके लुक ने गर्मी बढ़ा दी है.

India Daily Live

Pushpa 2 The Rule Rashmika Poster: 2021 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा: द राइज ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज  किया था. फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. अब एक बार फिर से सिनेमाघरों में पुष्पराज और श्रीवल्ली का दर्शकों के दिलों में राज करने के लिए आ रहे हैं. इसकी शुरुआत मेकर्स ने पोस्टर रिलीज करके कर दी है. दर्शक फिल्म के पार्ट टू, पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  मेकर्स ने पार्ट टू के लिए अल्लू अर्जुन का लुक रिवील किया था. अब रश्मिका के जन्मदिन के मौके पर उनका भी लुक को रिवील कर दिया गया है.

अपनी अदाओं से दर्शकों को कायल करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का आज 28वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर मेकर्स ने  पुष्पा 2: द रूल में उनके लुक को जारी कर दिया है.

साड़ी और गहने में नजर आईं रश्मिका

सोशल मीडिया पर श्रीवल्ली के नए लुक की खूब चर्चा हो रही है. नए लुक में रश्मिका को देखकर फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं. श्रीवल्ली का ये लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है. पोस्टर में रश्मिका हर साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके गले में सोने के कई मंगलसूत्र नजर आ रहे हैं. ये नई श्रीवल्ली पहले वाले पार्ट से बिल्कुल अलग रही है. ऐसा लग रहा है कि मेकर्स इस बार कुछ नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं.

मेकर्स ने दी जन्मदिन की बधाई


5 अप्रैल को रिलीज किए गए पोस्टर ने सोशल मीडिया पर गदर काट रखा है. मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए पुष्पा के ऑफिसियल एक्स हैंडल से नया लुक जारी किया है. एक्स पर रश्मिका को जन्मदिन की बधाई देते हुए पुष्पा की टीम ने लिखा- देश की धड़कन 'श्रीवल्ली' मतलब रश्मिका को जन्मदिन की बधाई.

पुष्पा 2: द रूल का टीजर 8 अप्रैल को रिलीज होगा. वहीं,  यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को वैश्विक स्तर पर रिलीज होगी. फिल्म के पहले पार्ट ने जिस तरह से गदर काटा था. अब लग रहा है ठीक वैसा ही गदर पुष्पा 2: द रूल भी काटेगी.