Bigg Boss 19

3 साल में फोटोग्राफर बनी आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा, जिम में खींची मॉम की ऐसी फोटो...देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Raha Kapoor Photographer: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्ही राहा कपूर अकसर अपनी क्यूटनेस से लाखों दिल जीत लेती है. एक वर्कआउट सेशन के दौरान नन्ही राहा अपनी मॉम के लिए फोटोग्राफर बन गईं है. जिसकी झलक एक्ट्रेस के ट्रेनर ने शेयर की है.

Social Media
Babli Rautela

Raha Kapoor Photographer: बॉलीवुड की चहेती जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार नन्ही राहा ने अपनी मम्मी आलिया के लिए फोटोग्राफर की भूमिका निभाई है. आलिया के जिन ट्रेनर करण साहनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें राहा ने अपनी मां के वर्कआउट सेशन का कैंडिड मोमेंट कैप्चर किया है. 

करण ने लिखा, 'पहली बार @aliaabhatt ने 40 मिनट का पुल सेशन किया.' उन्होंने आगे बताया, 'राहा के फोटोग्राफी कौशल देखने के लिए स्वाइप करें.' तस्वीर के वायरल होते ही फैंस राहा के टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे. यह पल न केवल आलिया के फिटनेस रूटीन की झलक देता है, बल्कि राहा की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया.

आलिया-रणबीर के घर का वीडियो बना विवाद  

हाल ही में आलिया और रणबीर के नए निर्माणाधीन घर का एक वीडियो बिना उनकी सहमति के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना ने निजता के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाया. आलिया ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए X पर लिखा, 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी है - कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी को निजी घरों की तस्वीरें लेने और उन्हें ऑनलाइन डालने का अधिकार है.' उन्होंने इसे निजता का उल्लंघन और सुरक्षा का गंभीर मुद्दा बताया. 

आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा, 'जरा सोचिए: क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के सार्वजनिक रूप से शेयर किए जाने को बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा.' उन्होंने फैंस से ऐसी सामग्री को शेयर न करने और मीडिया से ऐसी तस्वीरें हटाने की अपील की. आलिया की इस पहल को उनके प्रशंसकों ने खूब सराहा.

आलिया का वर्कफ्रंट  

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही अपनी आगामी फिल्म अल्फा में नजर आएंगी. उनकी यह फिल्म दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है.