गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रही थी आलिया भट्ट की Ex असिस्टेंट, अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने जानें क्या कहा?
आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वेदिका पर आलिया और उनकी प्रोडक्शन कंपनी, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, से 76.9 लाख रुपये की चोरी करने का आरोप है. यह मामला तब सामने आया जब आलिया की मां, जानी-मानी अभिनेत्री सोनी राजदान ने जनवरी 2025 में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी.
Alia Bhatt Ex Assistant Arrest: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वेदिका पर आलिया और उनकी प्रोडक्शन कंपनी, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड, से 76.9 लाख रुपये की चोरी करने का आरोप है. यह मामला तब सामने आया जब आलिया की मां, जानी-मानी अभिनेत्री सोनी राजदान ने जनवरी 2025 में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी.
गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रही थी आलिया भट्ट की Ex असिस्टेंट
वेदिका प्रकाश शेट्टी ने 2021 से 2024 तक आलिया की एक्स पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम किया. इस दौरान वह आलिया के निजी और व्यावसायिक मामलों को संभालती थीं, जिसमें उनकी प्रोडक्शन कंपनी के संचालन की जिम्मेदारी भी शामिल थी. पुलिस के अनुसार वेदिका ने मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच नकली बिल बनाकर और आलिया के हस्ताक्षर का दुरुपयोग करके धोखाधड़ी की. उन्होंने कथित तौर पर यात्रा और बैठकों जैसे खर्चों के लिए जाली बिल तैयार किए और इनके जरिए पैसे अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवाए, जो बाद में उनके निजी खाते में पहुंचे.
अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने जानें क्या कहा?
जुहू पुलिस ने वेदिका को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया, जहां वह महीनों तक फरार रही थीं. पुलिस ने बताया कि वह राजस्थान, कर्नाटक और पुणे जैसे राज्यों में अपनी लोकेशन बदलती रही थीं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें मुंबई लाया गया और बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया.
आलिया की तरफ से नहीं आया कोई बयान
आलिया की प्रोडक्शन कंपनी, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस, की स्थापना 2021 में हुई थी. इसने अपनी पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' बनाई, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और दर्शकों द्वारा खूब सराही गई. इस मामले में अभी तक आलिया या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस जांच कर रही है कि इस धोखाधड़ी में और लोग शामिल हैं या नहीं.
और पढ़ें
- Pakistani Actress Dies: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन, 2 हफ्ते बाद अपार्टमेंट में मिली सड़ी हुई लाश
- कौन है आलिया भट्ट की शातिर सेक्रेटरी? एक्ट्रेस की नाक के नीचे उड़ाए 75 लाख
- Samantha Ruth Prabhu Relationship: तलाक के 4 साल बाद फिर सामंथा रूथ प्रभु को मिला प्यार, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने बांहों में भरा, Photos