menu-icon
India Daily

बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी... वीडियो में देखें विनोद खन्ना के स्टेप को कॉपी करके अक्षय खन्ना ने कैसे हिला दिया बॉलीवुड?

धुरंधर के गाने FA9LA में अक्षय खन्ना का हुक स्टेप वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर इसे उनके पिता विनोद खन्ना के पुराने डांस स्टेप से जोड़ा जा रहा है, हालांकि कोरियोग्राफर के अनुसार यह पूरी तरह अक्षय की अपनी क्रिएटिविटी थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshaye Khanna Dance Video -India Daily
Courtesy: X

मुंबई: धुरंधर की सफलता हर तरफ चर्चा में है और साथ ही फिल्म का गाना FA9LA भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस गाने में अक्षय खन्ना का अनोखा और आकर्षक हुक स्टेप दर्शकों के बीच बेहद वायरल हो चुका है. दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो भी सामने आया है जिसमें विनोद खन्ना बिल्कुल इसी अंदाज का डांस स्टेप करते दिख रहे हैं. इसके बाद फैंस के बीच सवाल उठने लगा कि क्या अक्षय ने यह स्टेप अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए दोहराया.

गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने इस चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि FA9LA में अक्षय का हुक स्टेप किसी योजना का हिस्सा नहीं था बल्कि पूरी तरह उनका अपना इम्प्रोवाइजेशन था.

अक्षय खन्ना ने कैसे हिला दिया बॉलीवुड

विजय ने कहा यह गाना अक्षय के किरदार को शेर ए बलूच का ताज पहनाए जाने का सेलिब्रेशन दिखाता है. मूल रूप से उन्हें सिर्फ एंटर करना था, डांसर्स के बीच से गुजरकर सिंहासन पर बैठना था. लेकिन सीन का माहौल और डांसर्स की ऊर्जा देखकर अक्षय ने खुद कहा कि वह एंट्री में थोड़ा डांस करेंगे. टीम में से किसी को नहीं पता था कि वह क्या करने वाले हैं. वह सीन में आए और तुरंत वही स्टेप कर डाला जो बाद में हुक स्टेप बन गया. इस वजह से यह कहना मुश्किल है कि स्टेप सच में विनोद खन्ना से प्रेरित था या यह एक संयोग मात्र है. हालांकि फैंस इसे पिता के प्रति एक अनकहा ट्रिब्यूट मान रहे हैं.

धुरंधर में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है. उनका रहमान डकैत का किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया है.

उनके चेहरे के भाव, तीव्र संवाद और मौलिक स्टाइल ने उन्हें फिल्म का सीन स्टीलर बना दिया है. कई यूजर्स कह रहे हैं कि बिना किसी पीआर कैंपेन या इंटरव्यू के अक्षय ने इस साल दो सुपरहिट फिल्मों छावा और धुरंधर के जरिए जबरदस्त वापसी की है.

अक्षय खन्ना का काम 

नेटिज़न्स का कहना है कि अक्षय खन्ना उन कलाकारों में से हैं जो कम बोलते हैं लेकिन अभिनय से सब पर भारी पड़ते हैं. उनके मुताबिक अक्षय अपनी अनोखी स्क्रीन प्रेजेंस से हर फ्रेम को पकड़ लेते हैं और यही वजह है कि उनके सीन्स धुरंधर में सबसे ज्यादा वायरल हो रहे हैं.

गाना FA9LA भी अक्षय की इसी अनोखी परफॉर्मेंस का उदाहरण बन गया है. चाहे स्टेप पिता से प्रेरित हो या न हो, यह साफ है कि दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया है और अक्षय एक बार फिर लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाकर लौटे हैं.