Year Ender 2025

Hera Pheri 3: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'इसे कोर्ट हैंडल करेगा...'

'हेरा फेरी' सीरीज में परेश रावल का किरदार 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. उनके बिना फिल्म की तीसरी कड़ी की कल्पना करना फैंस के लिए मुश्किल है. परेश के फिल्म छोड़ने की वजह अभी पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन कुछ खबरों में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और परेश रावल के बीच कुछ अनबन की बात सामने आई है.

social media
Antima Pal

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों के बाद प्रशंसकों को 'हेरा फेरी 3' का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन हाल ही में खबर आई कि इस फिल्म से परेश रावल ने खुद को अलग कर लिया है, जिससे फैंस निराश हो गए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने परेश रावल के इस फैसले को 'गलत' और 'मूर्खतापूर्ण' तक बता दिया. इस विवाद पर अब अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने लंबे समय के सह-कलाकार परेश रावल का बचाव किया है.

परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने परेश रावल का सपोर्ट करते हुए कहा- "हम अच्छे दोस्त हैं, परेश एक शानदार अभिनेता हैं और उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए." अक्षय ने यह भी साफ किया कि यह मामला इतना हल्का नहीं है कि इसे सार्वजनिक रूप से या हंसी-मजाक में चर्चा की जाए. उन्होंने कहा- "यह एक गंभीर मुद्दा है और इसे कोर्ट में ही सुलझाया जाएगा." अक्षय ने फैंस से भी अपील की कि वे परेश रावल के प्रति सम्मान बनाए रखें.

Akshay Kumar on Hera Pheri 3
byu/IllustriousRegion970 inBollyBlindsNGossip

'हेरा फेरी' सीरीज में परेश रावल का किरदार 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. उनके बिना फिल्म की तीसरी कड़ी की कल्पना करना फैंस के लिए मुश्किल है. परेश के फिल्म छोड़ने की वजह अभी पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन कुछ खबरों में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और परेश रावल के बीच कुछ अनबन की बात सामने आई है. हालांकि अक्षय ने इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

परेश रावल के इस फैसले से फैंस हुए थे निराश

फैंस इस खबर से हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई लोग चाहते हैं कि परेश रावल फिल्म में वापसी करें, ताकि 'हेरा फेरी 3' पहले की तरह मजेदार और यादगार बन सके. दूसरी ओर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी फिल्म में अपने किरदारों को दोहराने के लिए तैयार हैं. अब देखना यह है कि क्या यह विवाद सुलझ पाएगा और 'हेरा फेरी 3' अपने पुराने जादू को बरकरार रख पाएगी.