इस वजह से बॉलीवुड पार्टी में शामिल नहीं होते अक्षय खन्ना, वीडियो में देखें कैसे सबके सामने किंग खान ने उड़ाया था मजाक

अक्षय खन्ना की नई फिल्म धुरंधर की सफलता के बीच उनका एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो गया है जिसमें शाहरुख खान और करण जौहर मजाक में उनसे पूछते नजर आते हैं कि तुम ऐसे क्यों हो.

Social Media
Babli Rautela

अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी नई फिल्म धुरंधर की सफलता के चलते लगातार चर्चा में हैं. उनकी तीव्र और प्रभावशाली एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है जो इत्तेफाक फिल्म के प्रमोशन इवेंट का है. इस वीडियो में शाहरुख खान, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा मौजूद थे.

इस प्रमोशन इवेंट को करण जौहर होस्ट कर रहे थे. मजाकिया अंदाज में उन्होंने अक्षय से कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत खतरनाक है या यूं कहें कि आवाज है ही नहीं. करण ने हंसते हुए पूछा तुम ऐसे क्यों हो. करण के इस कमेंट पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े. उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय प्रमोशन से बचने की कोशिश कर रहे थे ताकि उनका स्लीपिंग पैटर्न खराब न हो. अक्षय खन्ना की शांत और सीमित पब्लिक अपीयरेंस हमेशा से चर्चा का विषय रही है और करण का यह मजाक उसी अंदाज को दर्शाता है.

शाहरुख खान ने अक्षय को बताया अजीब

इसी बातचीत में शाहरुख खान ने भी मुस्कुराते हुए अक्षय पर मजेदार चुटकी ली. उन्होंने कहा अक्षय हमेशा थोड़े अलग होते हैं. वह अपनी ही धुन में चलते हैं और यही उन्हें खास बनाता है. शाहरुख ने यह भी कहा कि अक्षय कभी-कभी आते हैं और कमाल कर जाते हैं. मैं सच में उन्हें एक्टर के तौर पर बहुत पसंद करता हूं… लेकिन हां, यह भी पूछ सकता हूं कि तुम ऐसे क्यों हो.  शाहरुख की यह टिप्पणी न सिर्फ मजाक थी बल्कि अक्षय की मजबूत अभिनय क्षमता की भी सराहना थी.

SRK talking about Akshaye Khanna
byu/Acrobatic_Neck_5866 inBollyBlindsNGossip

इत्तेफाक में जांच अधिकारी बने थे अक्षय खन्ना

फिल्म इत्तेफाक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य संदिग्ध किरदार में नजर आए थे. कहानी को आगे बढ़ाने वाला प्रमुख किरदार अक्षय खन्ना का था, जिन्होंने एक गंभीर और तेजतर्रार जांच अधिकारी की भूमिका निभाई थी. उनकी यह परफॉर्मेंस आज भी दर्शकों को याद है.

अब बात करें धुरंधर की तो यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई है और दर्शकों से खूब तारीफें मिल रही हैं. रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे बड़े कलाकारों के बीच अक्षय खन्ना ने अपने दमदार अभिनय से सबका ध्यान खींच लिया.

फिल्म में वह रेहमान डकैत का रोल निभा रहे हैं. उनकी आंखों का तीखापन, संवादों का वजन और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है. फैंस का कहना है कि अक्षय ने इस रोल में वह गहराई डाल दी है जिसकी उम्मीद भी कम लोग करते थे.