Akhil-Zainab Wedding: एक-दूजे के हुए अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी, सामने आई कपल की शादी की पहली तस्वीरें

टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावजी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. यह शादी 6 जून 2025 को हैदराबाद के जुबली हिल्स में अक्किनेनी परिवार के घर पर एक निजी समारोह में हुई.

Imran Khan claims
social media

Akhil-Zainab Wedding: हैदराबाद में टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावजी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल की शादी आज यानी 6 जून को हैदराबाद के जुबली हिल्स में अक्किनेनी परिवार के घर पर हुई. इस खास मौके की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक-दूजे के हुए अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी

अखिल और जैनब की शादी एक निजी समारोह था, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. तस्वीरों में अखिल पारंपरिक सफेद कुर्ता-धोती में बेहद आकर्षक लग रहे हैं, जबकि जैनब ने हल्के आइवरी रंग की साड़ी और डायमंड ज्वैलरी में अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा. दोनों की जोड़ी को देखकर फैंस उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. शादी के बाद 8 जून को अन्नपूर्णा स्टूडियोज में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन होगा, जिसमें टॉलीवुड के कई सितारे और नामी हस्तियां शामिल होंगी.

जैनब रावजी एक पॉपुलर कलाकार और परफ्यूमर हैं, जिन्हें उनकी पेंटिंग्स और फ्रेग्रेंस ब्लॉग 'वन्स अपॉन द स्किन' के लिए जाना जाता है. वह मशहूर बिजनेसमैन जुल्फी रावजी की बेटी हैं और अपने टैलेंट के जरिए भारत, दुबई और लंदन में पहचान बना चुकी हैं. अखिल और जैनब पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे और नवंबर 2024 में उनकी सगाई हुई थी. इस जोड़े ने अपनी लव स्टोरी को हमेशा निजी रखा, लेकिन उनकी सगाई की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी.

फैंस ने दी शुभकामनाएं

नागार्जुन और उनकी पत्नी अमाला अक्किनेनी ने इस शादी के लिए खास तैयारियां कीं. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण दिया. शादी में मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण जैसे सितारों की मौजूदगी ने समारोह को और खास बना दिया. फैंस इस नई जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी नई शुरुआत के लिए काफी खुश हैं.

India Daily