Ajaz Khan FIR: अश्लील 'टास्क' के बाद अब इस एक्ट्रेस ने एजाज खान पर लगाए रेप के आरोप, शादी का वादा कर बनाए रिश्ते

Ajaz Khan FIR: एक्टर एजाज खान पर रियलिटी शो हाउस अरेस्ट के बाद अब एक और गंभीर आरोप लगा है. चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में एक एक्ट्रेस ने खान पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.

Social Media
Babli Rautela

Ajaz Khan FIR: रियलिटी शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवादों में घिरे एक्टर एजाज खान पर एक और गंभीर आरोप लगा है. चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में एक एक्ट्रेस ने खान पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक, खान ने उसे अपने शो में रोल का लालच देकर नजदीकियां बढ़ाईं और फिर दो बार जबरन यौन संबंध बनाए.

एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 मार्च को एजाज खान ने अपने घर पर उससे बलात्कार किया और बाद में फिर एक बार इसी तरह की घटना को दोहराया. हर बार उसने शादी का वादा कर उसे झांसे में लिया.

एक्ट्रेस ने एजाज खान पर लगाया रेप का आरोप

पीड़िता ने दावा किया कि जब उसने एजाज से उसकी पहली शादी का ज़िक्र किया, तो उसने जवाब दिया कि 'मेरे धर्म में चार शादियों की इजाजत है', और वह उससे शादी करेगा. यह कहकर उसने बार-बार उसे बहकाया और शारीरिक संबंध बनाए. चारकोप पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

गौरतलब है कि यह बलात्कार का मामला ऐसे समय आया है जब एजाज खान पहले से ही विवादित शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर अंबोली पुलिस की जांच के घेरे में हैं. बजरंग दल की शिकायत पर शो में महिलाओं को अश्लील और आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है.

शो के वायरल वीडियो से भड़का विवाद

हाउस अरेस्ट उल्लू ऐप पर दिखाया जाने वाला एक रियलिटी शो है, जिसके कुछ वायरल वीडियो में खान को महिला कंटेस्टेंट से पुरुष कंटेस्टेंट के साथ अश्लील 'टास्क' करने के लिए कहते देखा गया. एक महिला कंटेस्टेंट ने कहा कि उसे इस टास्क की जानकारी नहीं थी, लेकिन खान ने दबाव डाला. वहीं, आसपास मौजूद लोग हूटिंग करते और चियर करते नज़र आए.

इस घटना के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एजाज खान को 9 मई को तलब किया है. एनसीडब्ल्यू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, 'क्लिप में महिलाओं को जबरन अंतरंग कृत्यों के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह न केवल अश्लीलता को बढ़ावा देता है, बल्कि सहमति की अवधारणा का उल्लंघन करता है.'