menu-icon
India Daily

Gujarat Board Result: गुजरात बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट हुए जारी, इस आसान स्टेप्स के चेक करें स्कोरकार्ड

Gujarat Board Result: आज, 5 मई को सुबह 10:30 बजे गुजरात सेकेंडरी और हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने क्लास 12 या HSC के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. चलिए जानते हैं कैसे रिजल्ट चेक करें.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gujarat Board GSEB HSC Result
Courtesy: Pinterest

Gujarat Board GSEB HSC Result: आज, 5 मई को सुबह 10:30 बजे गुजरात सेकेंडरी और हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने क्लास 12 या HSC के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं.

इस साल साइंस और जनरल दोनों स्ट्रीम के लिए HSC बोर्ड परीक्षाएं  27 फरवरी से 17 मार्च तक गुजरात के कई केंद्रों पर आयोजित की गईं. रिजल्ट  केवल GSEB वेबसाइट के माध्यम से बल्कि SMS, WhatsApp और DigiLocker के माध्यम से भी देखे जा सकेंगे. इस बार GSEB साल 2025 के टॉप प्रदर्शन करने वाले जिलों की लिस्ट शेयर की जाएगी. 

ऑनलाइन कैसे देखें रिजल्ट

  • 12वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले gseb.org की साइट पर जाएं
  • फिर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद 6 अंकों का सीट नंबर दर्ज करें. 
  • अब  रिजल्ट देखने के लिए 'गो’ पर क्लिक करें.
  • फ्यूचर के लिए रिजल्ट को सेव या प्रिंट कर लें.

SMS के जरिए कैसे चेक करें रिजल्ट

SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए टाइप करें GJ12S. फिर यह मैसेज 58888111 नंबर पर भेजें. अब आपको अपने फोन पर SMS  के रूप में रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा. 

व्हाट्सएप से रिजल्ट चेक करें 

व्हाट्सएप के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए  6357300971 पर अपना सीट नंबर भेजें. इसके बाद इसी नंबर पर आपका रिजल्ट शेयर किया जाएगा. 

डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें

  • रिजल्ट चेक करने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर या सिक्योरिटी पिन के जरिए लॉगिन करें.
  • नए यूजर्स को अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके अकाउंट बनाना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद, HSC मार्क शीट सेक्शन पर जाएं.
  • गुजरात HSC परीक्षा चुनें, अपना रजिस्टर नंबर डालें और पास होने का साल चुनें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक कॉपी सेव करें.