रोमांटिक कॉमेडी के मैदान में उतरने को तैयार अजय देवगन, 'दे दे प्यार दे 2' ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल!
अजय एक बार फिर आशीष मेहरा के किरदार में हैं, जो 50 पार उम्र में प्यार की उलझनों में फंस जाता है. रकुल प्रीत सिंह उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी, जबकि आर. माधवन विलेन की भूमिका में जान डालेंगे. जावेद जाफरी, मीजान जाफरी, ईशिता दत्त और गौतमी कपूर जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल्स में रंग जमाया है.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अब रोमांटिक कॉमेडी के मैदान में उतरने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने एडवांस बुकिंग खोलते ही कमाल कर दिया है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन के लिए करीब 5,382 टिकट बिकवा दिए हैं. बुधवार सुबह 10 बजे तक ग्रॉस कलेक्शन 19.13 लाख रुपये पहुंच गया, जबकि ब्लॉक सीट्स के साथ कुल 1.37 करोड़ रुपये हो गए.
यह आंकड़े बताते हैं कि वीकेंड ओपनिंग धांसू होने वाली है. फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है और फैंस का जोश देखते ही बन रहा है. 2019 में रिलीज हुई पहली 'दे दे प्यार दे' ने अजय की उम्रदराज प्रेमी की भूमिका पर खूब तालियां बटोरीं थी. उस फिल्म ने 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जो सीक्वल के लिए बड़ी उम्मीद जगाती है. इस बार डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने स्टोरी को और मजेदार बनाया है. टी-सीरीज और लव फिल्म्स की प्रोडक्शन है, जो क्वालिटी का वादा करती है.
रोमांटिक कॉमेडी के मैदान में उतरने को तैयार अजय देवगन
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस कह रहे हैं- 'अजय भाई की कॉमेडी टाइमिंग कमाल की है!' रकुल की क्यूटनेस और माधवन के नेगेटिव शेड ने दर्शकों को हुक कर लिया. एडवांस बुकिंग मंगलवार को ही शुरू हुई थी और पहले ही दिन इतनी रिस्पॉन्स मिलना साफ दिखाता है कि फैमिली ऑडियंस फिल्म का इंतजार कर रही है. वेडनेस्डे को भी बुकिंग्स में इजाफा हो रहा है.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओपनिंग डे पर 10-12 करोड़ का कलेक्शन आसानी से हो सकता है, अगर वर्ड ऑफ माउथ स्ट्रॉन्ग रहा. फिलहाल 'हक' जैसी फिल्में थिएटर्स से बाहर हो रही हैं, जिससे 'दे दे प्यार दे 2' को साफ रन मिलेगा. फिल्म का बजट 80-100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है और अगर वीकेंड पर 30-35 करोड़ जोड़े गए, तो रिकवरी रास्ते पर होगी. अजय की पिछली हिट्स जैसे 'सिंघम अगेन' के बाद यह फिल्म उनके कलेक्शन को नई ऊंचाई देगी.