Dhamaal 4: अजय-रितेश-अरशद की तिकड़ी फिर मचाएगी 'धमाल', ईद 2026 में रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन, अरशद वारसी और रितेश देशमुख की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'धमाल 4' की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है. छह महीने तक चली शूटिंग के बाद यह फिल्म ईद 2026 में दर्शकों के सामने आएगी. निर्देशक इंद्र कुमार के नेतृत्व में बनी इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन का मस्त पैकेज देखने को मिलने वाला है.
Dhamaal 4: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, अरशद वारसी और रितेश देशमुख की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'धमाल 4' की शूटिंग मुंबई में पूरी हो चुकी है. छह महीने तक चली शूटिंग के बाद यह फिल्म ईद 2026 में दर्शकों के सामने आएगी. निर्देशक इंद्र कुमार के नेतृत्व में बनी इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन का मस्त पैकेज देखने को मिलने वाला है.
'धमाल 4' में अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख के साथ जावेद जाफरी, रवि किशन, संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि दिनेश आनंद जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा, शरद केलकर और विजय पटकर भी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे़. हाल ही में देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कलाकारों के मजेदार कैप्शन वाले पोस्टर शेयर किए, जिनमें शरद और विजय को छोड़कर बाकी सितारे शामिल थे.
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल महाराष्ट्र के खूबसूरत मालशेज घाट में हुआ, जहां की प्राकृतिक सुंदरता ने दृश्यों को और आकर्षक बनाया. इसके बाद मुंबई में बाकी हिस्सों की शूटिंग पूरी की गई. 'धमाल' सीरीज अपनी कॉमेडी और मनोरंजन के लिए जानी जाती है और इस बार भी दर्शकों को हंसी, रोमांच और ड्रामे का शानदार तड़का मिलने की उम्मीद है.
हल्की-फुल्की कॉमेडी और मजेदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता
निर्देशक इंद्र कुमार ने पहले भी इस फ्रेंचाइजी को अपनी हल्की-फुल्की कॉमेडी और मजेदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता है. इस बार भी वे दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म के पोस्टर और कलाकारों की टोली को देखकर प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर फैंस पहले ही 'धमाल 4' को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. अजय-रितेश-अरशद की 'धमाल 4' के साथ दर्शकों को फिर से हंसाने और पुरानी यादों को ताजा करने की पूरी तैयारी है.
और पढ़ें
- बाथरूम के टब में फूट-फूटकर रोए, सिगरेट से खुद को जलाया, जब नरगिस की याद में राज कपूर ने खुद को कर लिया था बर्बाद
- The Bengal Files Collection Day 1: 'द कश्मीर फाइल्स' के आसपास भी कमाई नहीं कर पाई 'द बंगाल फाइल्स'! पहले दिन बटोरे इतने नोट
- Rakesh Roshan Birthday: आखिर क्यों जिंदगीभर गंजे रहे ऋतिक के पापा राकेश रोशन? छिपी है एक हैरान करने वाली वजह!