Aishwarya Rai Post: एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की गई ये तस्वीर
ऐश्वर्या राय ने अपनी 18वीं शादी की सालगिरह पर एक खास पोस्ट शेयर करके तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में कपल एक-दूसरे से खूब प्यार जताता हुआ नजर आ रहा है.

Aishwarya Rai Post: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. पिछले कुछ समय से दोनों अपने तलाक और अलग होने की अफवाहों के कारण सुर्खियों में थे. लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही मजबूत रहे और इन फर्जी अफवाहों को अपने रिश्ते पर कुछ भी असर नहीं होने दिया. अब ऐश्वर्या ने आखिरकार अभिषेक के साथ तलाक की अफवाहों को खत्म कर दिया है और फैंस खुशी से झूम रहे हैं.
वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या ने पति संग की रोमांटिक फोटो शेयर
रविवार की रात ऐश्वर्या ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं. तीनों ने लेंस में देखा और परफेक्ट शॉट के लिए मुस्कुराए. अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या वाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. खूबसूरत एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक वाइट हार्ट के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की.
ऐश्वर्या की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और तीनों को एक साथ पोज़ देते हुए और अलग होने की अफवाहों को खारिज करते हुए देखकर फैंस खुश हो गए. तीनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे. एक यूजर ने लिखा, 'प्यार और रोशनी' और दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा 'प्यारा परिवार'एक और ने लिखा 'बहुत सुंदर परिवार, लो भाई कन्फर्म हो गया के तलाक नहीं हो रहा है, जाओ सो जाओ सब. सबको पंचायत करनी है बस पंचायत', एक और यूजर ने लिखा 'आखिरकार सब ठीक हो गया... परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है.'
'कजरा रे' गाने पर ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेटी संग लगाए थे ठुमके
ऐश्वर्या की यह नई तस्वीर उन सभी नफरत करने वालों के लिए करारा जवाब है जो अभिषेक से उनके अलग होने की अफवाहें फैला रहे थे. कुछ दिन पहले अभिषेक और ऐश्वर्या को फैमिली फंक्शन में दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया था. इस कपल ने बंटी और बबली फिल्म के 'कजरा रे' गाने पर ठुमके लगाए.
साल 2007 में की थी कपल ने शादी
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'कुछ ना कहो' में साथ काम किया है. ऐश्वर्या और अभिषेक 20 अप्रैल, 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2011 में वे अपनी बेटी आराध्या के माता-पिता बने. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक 'बी हैप्पी' में नजर आए थे. वहीं ऐश्वर्या आखिरी बार 'पोन्नियिन सेलवन' सीरीज में नजर आई थीं.
Also Read
- 'मेरे कपड़े बाहर फेंक दिए...' जब बेटी को एक्टर बनाने के लिए इस एक्ट्रेस की मां ने उठाया था ये कदम
- खंडहर में इस हाल में मिली जिंदा बच्ची, दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने पेश की नई मिसाल, वीडियो देख सहम जाएगा दिल
- Samantha Ruth Prabhu Divorce: क्या सामंथा रूथ प्रभु की बीमारी बनी नागा चैतन्य संग उनके तलाक की वजह? एक पोस्ट ने क्यों मचा दी हलचल