Tamil Actress Slams Reporter: साउथ की इस एक्ट्रेस ने लगाई रिपोर्टर की क्लास, स्लीवलेस ब्लाउज पर सेक्सिस्ट कमेंट पर दिया करारा जवाब

Tamil Actress Slams Reporter: हाल ही में योगी दा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या रघुपति शामिल हुईं जहां एक रिपोर्टर ने उनके स्लीवलेस ब्लाउज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. ऐश्वर्या ने रिपोर्टर के फेसबुक पोस्ट पर भी निशाना साधा, जिसमें उसने अपने सवाल का बचाव किया था.

Imran Khan claims
Social Media

Tamil Actress Slams Reporter: तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या रघुपति ने हाल ही में योगी दा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया, जहां एक रिपोर्टर ने उनके स्लीवलेस ब्लाउज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. विशाल कृष्ण रेड्डी और साई धनशिका के साथ मौजूद ऐश्वर्या से रिपोर्टर ने पूछा, 'क्या आपने गर्मी से बचने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज पहना है?' इस सवाल से नाराज ऐश्वर्या ने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता कि यह सवाल फिल्म या इवेंट से कैसे जुड़ा है.' उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

सोमवार को एक इवेंट में ऐश्वर्या ने इस विवाद पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे पांच सेकंड लगे यह समझने में कि आपने मेरे स्लीवलेस पहनने को हवा का आनंद लेने से जोड़ा. मैं उस वक्त शांत रही, लेकिन लोग मेरे लिए बोल उठे.' 

तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने लगाई रिपोर्टर की क्लास

ऐश्वर्या ने रिपोर्टर के फेसबुक पोस्ट पर भी निशाना साधा, जिसमें उसने अपने सवाल का बचाव किया था. उन्होंने कहा, 'क्या आप जैसे पुरुष सोचते हैं कि मेरे धैर्य का फायदा उठाकर मुझ पर हावी हो सकते हैं?' ऐश्वर्या के इस साहसिक जवाब ने सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरी. फैंस ने उनकी हिम्मत की सराहना की.

एक X यूजर ने लिखा, 'ऐश्वर्या ने सही जवाब दिया. ऐसे सवालों का जवाब देना जरूरी है.' एक अन्य ने कहा, 'यह औरतों के सम्मान की बात है, ऐश्वर्या ने सही स्टैंड लिया.' कुछ यूजर्स ने इस घटना को सेक्सिज्म का उदाहरण बताते हुए समाज में बदलाव की मांग की.

ऐश्वर्या रघुपति का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो ऐश्वर्या रघुपति तमिल सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने पंचमित्रम और नट्टम जैसी फिल्मों में काम किया है. योगी दा में उनकी भूमिका को लेकर फैंस उत्साहित हैं. इस इवेंट में उनकी मौजूदगी ने फिल्म की चर्चा को और बढ़ाया, लेकिन उनकी ड्रेस पर टिप्पणी ने गलत कारणों से सुर्खियां बटोरीं.

ऐश्वर्या ने इस घटना के जरिए सेक्सिज्म के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि किसी के कपड़ों पर टिप्पणी करना न केवल अनुचित है, बल्कि यह समाज में गलत मानसिकता को दर्शाता है. उनकी यह टिप्पणी नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए प्रेरणा बन रही है, जो अपनी आवाज बुलंद करने से नहीं हिचकतीं.

India Daily