Aneet Padda Scam: बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री अनीत पड्डा ने हाल ही में अपनी स्ट्रगल की कहानी शेयर की. मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' से रातोंरात मशहूर होने वाली अनीत ने बताया कि एक समय था जब उन्हें काम की तलाश में ठगी वाली वेबसाइट्स का सामना करना पड़ा था. एक इंटरव्यू में अनीत ने अपने शुरुआती दिनों के अनुभव शेयर किए. अनीत ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर शुरू किया, तो वे ऑनलाइन ऑडिशन की तलाश में थीं. इस दौरान वे कई ऐसी वेबसाइट्स पर पहुंचीं, जो बाद में फर्जी निकलीं.
लॉकडाउन के समय काम की तलाश में उन्होंने 50 से 70 ईमेल अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस को भेजे. अनीत ने हंसते हुए कहा, 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग हर प्रोडक्शन हाउस के पास मेरा ऑडिशन टेप, एक खराब बायोडाटा और स्नैपचैट फिल्टर वाली तस्वीरें हैं.' बाद में उन्हें समझ आया कि कास्टिंग एजेंसियां ही अभिनेताओं के लिए काम की बात करती हैं. 'सैयारा' की ब्लॉकबस्टर सफलता पर बात करते हुए अनीत ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए खास रही. इस रोमांटिक ड्रामा में उन्होंने अहान पांडे के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
जब फेक ऑडिशन के झांसे में फंसी थी 'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा
एक्ट्रेस ने 'सैयारा' की ब्लॉकबस्टर सफलता पर बात की. अभिनेत्री ने मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. उन्होंने आगे कहा, 'इस फिल्म ने सिर्फ बिजनेस के लिहाज से ही अच्छा परफॉर्म नहीं किया है. एक फिल्म बनाने के लिए एक पूरे समुदाय की जरूरत होती है, चाहे वह क्रू हो या हम कलाकार, निर्देशन टीम सेट पर सभी ने कड़ी मेहनत की. शायद बस यही वजह थी? दर्शक फिल्म की असली भावना को समझ पाए.'
'फिल्म बनाने में पूरी टीम का योगदान'
अनीत ने कहा, 'यह फिल्म सिर्फ बिजनेस के मामले में ही सफल नहीं हुई. एक फिल्म बनाने में पूरी टीम का योगदान होता है. क्रू, एक्टर्स, डायरेक्शन टीम सभी ने कड़ी मेहनत की. शायद दर्शकों ने फिल्म का दिल महसूस किया.' अनीत की यह कहानी न केवल उनकी मेहनत और लगन को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि बॉलीवुड में सफलता का रास्ता आसान नहीं होता. आज अनीत एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन उनके इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए. अनीत की अगली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.