Bigg Boss 19

अनीत पड्डा के बाद इस हसीना संग नजर आएंगे 'सैयारा' फेम अहान पांडे! एक्शन-रोमांस के लिए शुरू की ट्रेनिंग

'सैयारा' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले अहान पांडे अब जल्द ही दूसरी फिल्म में नजर आने वाले हैं. जी हैं ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नजर आएंगी.

instagram
Antima Pal

बॉलीवुड के नए चमकते सितारे अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से धमाल मचा दिया था. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने दुनिया भर में 550 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. अब अहान रोमांस के हीरो से एक्शन हीरो बनने को तैयार हैं. उनकी अगली फिल्म अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनेगी, जिसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग का 80-90% हिस्सा ब्रिटेन में होगा. सूत्रों के मुताबिक अली अब्बास ज़फर दिसंबर 2025 में एक महीने के लिए यूके जाएंगे. वहां वे लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम और लीड्स में लोकेशन ढूंढेंगे. शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होगी. एक करीबी ने बताया 'सैयारा की सुपरहिट सफलता के बाद अली और आदित्य सर को अहान पर पूरा भरोसा है. ये फिल्म एक्शन और रोमांस का परफेक्ट मिश्रण होगी. यूके की खूबसूरती कहानी को और निखारेगी.'

अनीत पड्डा के बाद इस हसीना संग नजर आएंगे अहान पांडे!

अहान की हीरोइन होंगी शरवरी, जो 'मुंज्या' और 'महाकाल' जैसी फिल्मों से मशहूर हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. अहान अभी से एक्शन ट्रेनिंग ले रहे हैं. मार्शल आर्ट्स, स्टंट्स और फिटनेस पर खास ध्यान दे रहे हैं. सूत्र ने कहा, 'अहान जानते हैं कि ये उनका करियर का टर्निंग पॉइंट है. वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.' अली अब्बास ज़फर और आदित्य चोपड़ा की जोड़ी पहले भी हिट फिल्में दे चुकी है.  मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)  गुंडे (2014) सुल्तान (2016) टाइगर जिंदा है (2017) सभी फिल्में सुपरहिट रहीं.

अब इस जोड़ी का निशाना अहान पर है. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे, जो यूके की सड़कों, पहाड़ों और शहरों में शूट किए जाएंगे. रोमांस का तड़का भी खूब होगा. अहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं. 'सैयारा' में उनकी सादगी और केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. अब वह साबित करना चाहते हैं कि वह सिर्फ रोमांटिक हीरो नहीं, बल्कि एक्शन स्टार भी बन सकते हैं. शरवरी भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बेताब कर रही है. 

फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द होने की उम्मीद है. तब तक अहान की ट्रेनिंग और अली की रेकी जारी है. 2026 में थिएटर्स में धमाका होने वाला है.