menu-icon
India Daily

बॉलीवुड के 'अन्ना' ने खटखटाया बॉम्बे HC का दरवाजा, पर्सनालिटी राइट्स को लेकर सुनील शेट्टी ने मांगी कानूनी सुरक्षा

Suniel Shetty News: सुनील शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट्स उनकी तस्वीरों का बिना अनुमति कमर्शियल इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं कि वह इन ब्रांडों से जुड़े हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Suniel Shetty Approaches High Court
Courtesy: Pinterest

Suniel Shetty Approaches High Court: सुनील शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने व्यक्तित्व अधिकारों (personality rights) की सुरक्षा की मांग की है. उन्हें पता चला है कि कई सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट उनकी अनुमति के बिना कमर्शियल फायदे के लिए उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एक्टर की याचिका के अनुसार, कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए उनकी फोटोज डिस्पले कर रहे हैं, जिनमें एक रियल एस्टेट कंपनी और एक जुआ वेबसाइट भी शामिल है. सुनील ने कहा कि ये हरकतें जनता को यह विश्वास दिलाने के लिए गुमराह कर रही हैं कि वह इन ब्रांडों का समर्थन करते हैं या उनसे जुड़े हैं, जबकि ऐसा नहीं है.

पोती इवाराह के साथ फर्जी तस्वीरें

वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेंद्र सराफ द्वारा प्रस्तुत, सुनील ने अदालत से ऐसी सभी वेबसाइटों को उनकी तस्वीरें तुरंत हटाने और भविष्य में उनके नाम, तस्वीरों या तस्वीरों का इस्तेमाल करने से रोकने का निर्देश देने का आग्रह किया. सराफ ने पीठ के समक्ष यह भी बताया कि सुनील की अपने पोती इवाराह के साथ फर्जी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिससे एक्टर की प्राइवेसी के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता और बढ़ गई है.

'जनता को किया जा सकता है गुमराह'

याचिका में इस बात पर जोर दिया गया है कि सुनील को अपने पर्सनालिटी ट्रेट्स, जैसे कि उनका नाम और इमेज के इस्तेमाल का विशेष अधिकार है. एक्टर ने तर्क दिया कि किसी भी अनऑथराइज्ड कमर्शियल उपयोग से उनकी साख को नुकसान पहुंचता है और फैंस व जनता को गुमराह किया जाता है.

शुक्रवार को हुई मामले की सुनवाई

न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की एकल पीठ ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई की और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. एक्टर की यह याचिका भारत में सेलिब्रिटी मामलों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गई है, जहां सार्वजनिक हस्तियां लाभ के लिए अपनी पहचान के अनऑथराइज्ड ऑनलाइन शोषण के खिलाफ न्यायिक सुरक्षा की मांग कर रही हैं.