menu-icon
India Daily

शूटिंग के दौरान एक्टर सूरज पंचोली हुए चोटिल, केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ की कर रहे थे शूटिंग

अभिनेता सूरज पंचोली मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग करते समय गंभीर रूप से झुलस गए. अभिनेता के पिता, आदित्य पंचोली ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि सूरज का उपचार जारी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Actor Sooraj Pancholi
Courtesy: x

मुंबई, 4 फरवरी (भाषा): अभिनेता सूरज पंचोली मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग करते समय गंभीर रूप से झुलस गए. अभिनेता के पिता, आदित्य पंचोली ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि सूरज का उपचार जारी है.

खबरों के अनुसार, सूरज पंचोली फिल्म सिटी में अपनी फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ के एक स्टंट सीन की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें आग का इस्तेमाल किया गया था. शूटिंग के दौरान आग फैलने के कारण सूरज पंचोली झुलस गए.

‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ में आग से हुआ हादसा

आदित्य पंचोली ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया, "मैंने फिल्म के निर्माता से बात की, जिन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब वे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें आग का इस्तेमाल किया गया था."

सूरज पंचोली का इलाज जारी, सब कुछ ठीक हो जाएगा

आदित्य पंचोली ने आगे कहा, "आग फैल गई और सूरज थोड़ा झुलस गए हैं, लेकिन उनका इलाज चल रहा है. सब कुछ ठीक हो जाएगा।" यह घटना फिल्म के एक एक्शन सीन के दौरान घटी.

‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ और सूरज पंचोली की फिल्मी यात्रा

‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है, जबकि इसका निर्माण कनु चौहान ने किया है. फिल्म में सूरज पंचोली के साथ सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. सूरज पंचोली ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ और ‘टाइम टू डांस’ में भी नजर आए थे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)