Abir Gulaal Release: कब रिलीज होगी वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल? मेकर्स ने अपनाया दिलजीत का पैंतरा?
Abir Gulaal Global Release: फिल्म डायरेक्टर आरती एस बागड़ी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अपनी रिलीज को लेकर विवादों में घिरी हुई है. फवाद खान और वाणी कपूर की यह फिल्म पहले भारत में 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसे भारत में इसे बैन कर दिया गया है.
Abir Gulaal Global Release: बॉलीवुड और रोमांस का रिश्ता हमेशा से दर्शकों के दिलों को छूता रहा है, लेकिन हाल के सालों में रोमांटिक कहानियां बड़े पर्दे पर कम ही नजर आ रही हैं. इस कमी को पूरा करने के लिए फिल्म डायरेक्टर आरती एस बागड़ी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ ने भारत-पाक सहयोग के साथ एक जादुई प्रेम कहानी पेश करने की कोशिश की है. फवाद खान और वाणी कपूर की यह फिल्म पहले भारत में 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसे भारत में इसे बैन कर दिया गया है. अब, मेकर्स ने दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ की रणनीति अपनाते हुए इसे ग्लोबल लेवल पर 29 अगस्त 2025 को रिलीज करने का फैसला किया है.
‘अबीर गुलाल’ की रिलीज की राह आसान नहीं रही. अप्रैल 2025 में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, ने भारत-पाक रिश्तों को और तनावपूर्ण कर दिया. इस हमले के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा, और ‘अबीर गुलाल’ को भारत में बैन कर दिया गया.
भारत में बैन के बाद कहां रिलीज होगी अबीर गुलाल
फिल्म के गाने यूट्यूब से हटाए गए, और इसके प्रचार सामग्री को भी सोशल मीडिया से हटा लिया गया. इस घटना ने फवाद खान की नौ साल बाद बॉलीवुड में वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
फिल्म के मेकर्स ने अब ‘सरदार जी 3’ की रणनीति को अपनाने का फैसला किया है, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर थीं. यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, लेकिन वैश्विक बाजारों, खासकर पाकिस्तान में, इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और 70.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया. ‘अबीर गुलाल’ के निर्माता भी इसी तरह भारत को छोड़कर वैश्विक सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. फिल्म का नाम भी बदलकर ‘Aabeer Gulaal’ कर दिया गया है, जो संभवतः मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा है.
वाणी कपूर का समर्थन और विवाद
वाणी कपूर ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'मुझे लगता है यह फिल्म उस हमले से पहले शूट हो चुकी थी और प्रोड्यूसर का पैसा इसमें अटका हुआ होगा. करीब सौ से ज्यादा टेक्नीशियंस ने इस पर मेहनत की है. जब शूटिंग हुई थी, तब हालात अलग थे.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा नहीं मानना कि उनका इरादा देश का अपमान करना था. फवाद एक ग्लोबल स्टार हैं, जिन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाता है. उन्होंने जो भी कदम उठाए, वह अपनी समझ के हिसाब से उठाए होंगे, और कोई कानून नहीं तोड़ा गया.'
और पढ़ें
- TV Highest Paid Host: कपिल शर्मा या सलमान खान नहीं, ये 'महानायक' हैं छोटे पर्दे के सबसे महंगे होस्ट, इतनी है एक हफ्ते की फीस
- MP Residence: पीएम मोदी ने दिया सांसदों को आधुनिक और सुरक्षित आवास का तोहफा, आखिर क्यों है ये इतना महत्वपूर्ण?
- ऑडिशन के नाम पर होटल के कमरे में डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत... कास्टिंग काउच का शिकार हुई टीवी की ये एक्ट्रेस