Bihar Assembly Elections 2025

'रोता हुआ घर गया...', जब कास्टिंग काउच का शिकार हुआ ये एक्टर, एक्टिंग का जुनून छोड़ मंडी में की नौकरी

Abhishek Kumar: अभिषेक कुमार ने अपने शुरुआती करियर में मुंबई में हुए कास्टिंग काउच के एक दर्दनाक अनुभव को साझा किया है. इस घटना ने उन्हें इतना झकझोर दिया कि वह ट्रेन में रोते हुए अपने गृहनगर मंडी, हिमाचल प्रदेश लौट गए थे.

Imran Khan claims
Social Media

Abhishek Kumar: एक्टर और बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार ने अपने शुरुआती करियर में मुंबई में हुए कास्टिंग काउच के एक दर्दनाक अनुभव को साझा किया है. इस घटना ने उन्हें इतना झकझोर दिया कि वह ट्रेन में रोते हुए अपने गृहनगर मंडी, हिमाचल प्रदेश लौट गए थे. अपने एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में काम पाने के लिए 'समझौता' करने का दबाव डाला गया था.

अभिषेक 2017 में 20 साल की उम्र में अभिनय का सपना लेकर मुंबई आए थे. उस समय उन्होंने अपने परिवार से झूठ बोला कि वह दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. मुंबई में उनके पहले दो महीने मुश्किल थे. उन्होंने बताया, 'मेरे साथ एक घटना हुई थी. टची-टची सा हो गया था... कोई गे था. मैं डर गया, समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा है.'उन्होंने बिना ज्यादा विवरण दिए कहा कि उस व्यक्ति ने उन पर 'समझौता' करने का दबाव डाला और कहा कि इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए यह जरूरी है.

कास्टिंग काउच का शिकार हुए अभिषेक

अभिषेक ने कहा, 'मैंने पहले इंटरव्यू में कास्टिंग काउच की बातें सुनी थीं, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा.' वह इस अनुभव से इतने आहत हुए कि उन्होंने तुरंत अपनी मां को फोन किया. उनकी मां ने उन्हें तुरंत घर लौटने को कहा. अभिषेक ने बताया, 'मैंने अगले दिन जनरल डिब्बे में ट्रेन पकड़ी और रोता हुआ घर गया.' इस घटना ने उन्हें इतना तोड़ दिया कि उन्होंने अभिनय छोड़ने का फैसला कर लिया और मंडी में 7,000 रुपये की नौकरी करने लगे.

अभिनय का जुनून लौटा

कुछ महीनों बाद, अभिषेक के अंदर का अभिनय का कीड़ा फिर जागा. वह दोबारा मुंबई लौटे और मेहनत के दम पर अपनी जगह बनाई. अभिषेक ने उड़ारियां, बेकाबू, और तेरे मेरे बीच में जैसे टीवी शो में काम किया. उन्होंने 2014 में आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में एक छोटी भूमिका निभाई. बिग बॉस 17 में उनकी मौजूदगी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. उनकी लव स्टोरी और इशा मालवीय के साथ विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

अभिषेक का यह खुलासा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मुद्दे को फिर से सामने लाया है. पहले भी कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों, जैसे राधिका आप्टे, कंगना रनौत, और आयुष्मान खुराना ने इस तरह के अनुभव साझा किए हैं. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने अभिषेक की हिम्मत की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'यह सुनकर दुख हुआ, लेकिन अभिषेक ने हार नहीं मानी.'एक अन्य ने कहा, 'इंडस्ट्री में ऐसे लोग अब भी हैं. इसे बदलना होगा.'

India Daily