अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म आई वांट टू टॉक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. जब से फिल्म की कास्ट ने इसकी अनाउंसमेंट की थी और जब से अभिषेक बच्चन का लुक सामने आया था तब से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. हालांकि, फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसको क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले और फिल्म को अभिषेक बच्चन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म तक बताई गई.
लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कलेक्शन की बात सामने आई तब यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है.
फिल्म रिलीज के बाद इसके शुरुआती आंकड़े थोड़े निराश करने वाले हैं. अभिषेक बच्चन, शूजीत सरकार जैसे दिग्गज कलाकार के होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में फेल हुई.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आई वांट टू टॉक ने पहले दिन केवल 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म को 800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर लगाया गया. फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी की बात करें तो यह 7.44 प्रतिशत रही जो अब तक की सबसे कम ऑक्यूपेंसी हैं. इसके सबसे ज्यादा शो दिल्ली-एनसीआर में बुक हुए जो कि 205 शो में लगे. इसके बाद मुंबई में स्क्रीन्स लगे जो कि 139 शो थे और इसी के साथ ये दूसरे स्थान पर रहा.
हालांकि, फिल्म का इतना कम बजट देख हर कोई हैरान हैं कि आखिर फिल्म को वो खास प्यार क्यों नहीं मिला. हालांकि, कई क्रिटिक्स ने अभिषेक बच्चन की काफी तारीफ भी की और उनकी एक्टिंग को देखते हुए इस फिल्म को उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताई है. वहीं प्रोफेशनल लाइफ के साथ अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं.