menu-icon
India Daily

'अब वह इंसान नहीं रहे', शाहरुख खान पर भड़के सिंगर, इस वजह से नहीं गाते किंग खान के लिए गाने

Abhijeet Bhattacharya: जाने माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों सुर्खियों में हैं. शाहरुख के लिए दिए अपने एक बयान में उन्होंने कहा की उन्हें शाहरुख के साथ की अब कोई जरुरत नहीं है. और वह किंग खान को इंसान नहीं मानते.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Abhijeet Bhattacharya
Courtesy: Social Media

Abhijeet Bhattacharya: जाने माने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों सुर्खियों में हैं, खासकर अपने हालिया बयान को लेकर जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को लेकर अपनी राय साझा की है. हाल ही में अभिजीत ने शाहरुख के समर्थन की जरुरत नहीं होने की बात कही और यह भी आरोप लगाया कि शाहरुख अब 'इंसान' नहीं रहे.

शाहरुख खान के लिए क्या बोल गए अभिजीत

अभिजीत भट्टाचार्य ने ANI से बातचीत में शाहरुख खान से जुड़े अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए शाहरुख के साथ की जरुरत नहीं है. सिंगरने यह भी आरोप लगाया कि शाहरुख अब इतने बड़े स्टार बन गए हैं कि वह 'अब इंसान नहीं रहे'. अभिजीत के मुताबिक, शाहरुख को कई हिट गाने देने के बावजूद उनका और शाहरुख का रिश्ता एक समय के बाद बदल गया.

अभिजीत ने खुलासा किया,  'जब मैंने देखा कि वे सभी को स्वीकार कर रहे थे - जैसे कोई चाय बेचने वाला सेट पर चाय परोसता है - लेकिन सिंगर को स्वीकार नहीं कर रहा था, तो मुझे लगा, 'मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?'' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शाहरुख के साथ उनका रिश्ता कभी 'टूटा' नहीं था, बल्कि शाहरुख के स्टारडम ने उनके बीच की दूरी बढ़ा दी.

'हम दोनों में अहंकार है'-अभिजीत

अभिजीत ने यह भी कहा कि वह और शाहरुख दोनों ही अहंकार से भरपूर व्यक्तित्व हैं और उनके बीच कभी कोई बड़ा झगड़ा नहीं हुआ. सिंगर ने मजाक करते हुए कहा, 'हम दोनों के जन्मदिन सिर्फ एक दिन के अंतर पर हैं; हम दोनों वृश्चिक राशि के हैं. लेकिन मैं बड़ा वृश्चिक हूं.'

अभिजीत ने अपनी राय को साफ करते हुए कहा कि उन्हें शाहरुख या उनके समर्थन की अब कोई आवश्यकता नहीं है, और दोनों के बीच कभी किसी तरह का विवाद या माफी की जरूरत नहीं पाई.

दुआ लिपा के कॉन्सर्ट से शुरू हुआ विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 30 नवंबर को दुआ लिपा ने अपने मुंबई कॉन्सर्ट में गाने 'वो लड़की' का इस्तेमाल किया और इसे शाहरुख खान का गाना बताया, लेकिन अभिजीत को इसका श्रेय नहीं दिया गया. इस पर अभिजीत के बेटे जय भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग इस गाने में उनके पिता के योगदान को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वो लड़की 'SRK के बारे में नहीं है' बल्कि यह गाना मेरे पिता और अनु मलिक की रचना है.'

अभिजीत ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दुआ को कॉन्सर्ट के दौरान उनके गाने को श्रेय देना चाहिए था.

अभिजीत भट्टाचार्य का शाहरुख खान के लिए यह बयान एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे रिश्तों और गायक-कलाकार के विवादों को उजागर करता है. अब देखना यह होगा कि इस पर शाहरुख खान की तरफ से कोई रिएक्शन आता है या नहीं.