Bigg Boss 19

धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर भतीजे अभय देओल को आई चाचा की याद, शेयर की बचपन की फोटो

धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर उनके भतीजे अभय देओल ने सोशल मीडिया पर एक साथ भावुक पोस्ट शेयर किए. एक्टर ने अपने चाचा की यादों को याद करते हुए ऐसे भाव लिखे जिन्हें पढ़कर फैंस भी भावुक हो गए.

Instagram (abhaydeol)
Babli Rautela

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था. अपने 90वें जन्मदिन से सिर्फ दो हफ्ते पहले दुनिया से अलविदा कह जाने वाले धर्मेंद्र को आज भी करोड़ों लोग याद करते हैं. उनकी 90वीं जयंती के मौके पर उनका परिवार एक बार फिर भावुक हो उठा. पहले अभय देओल और फिर ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात लिखी जिसे पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गईं.

अभय देओल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ एक रेयर थ्रोबैक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में छोटा अभय अपने चाचा के पास बैठा नजर आ रहा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शायद 1985 या 86 का समय था. मुझे अभी डांटा गया था इसलिए मैं परेशान था. उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और कहा रोशनी देखो. फिर फोटोग्राफर से यह फोटो खिंचवाई गई.' अभय ने आगे लिखा कि वह उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब उनका समय आएगा और वह फिर से धर्मेंद्र की वही आवाज सुनेंगे. इस एक लाइन ने फैंस का दिल पिघला दिया.

पिता को याद कर भावुक हुईं ईशा देओल

अभय के बाद धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट डाला. उन्होंने अपने पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा मेरे प्यारे पापा के लिए. हमारा समझौता सबसे मजबूत रिश्ता. चाहे आसमान हो या जमीन हम हमेशा साथ हैं. ईशा ने कहा कि उन्होंने पापा को अपने दिल में बहुत कीमती तरीके से सहेज कर रखा है ताकि वह हमेशा उनके साथ रहें. उन्होंने लिखा कि पापा की दी हुई सीख अपनापन ताकत और प्यार की कोई बराबरी नहीं कर सकता.

उन्होंने आगे कहा मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा. आपके गर्म और सुरक्षा देने वाले गले जहां सबसे ज्यादा सुकून मिलता था. आपके नरम लेकिन मजबूत हाथ जिनमें अनकहे संदेश होते थे. आपकी आवाज जो मेरा नाम पुकारती थी और फिर हंसी और शायरी का सिलसिला शुरू हो जाता था.

पापा की विरासत को आगे बढ़ाऊंगी - ईशा

अपने संदेश के अंत में ईशा ने अपने पिता से एक वादा किया. उन्होंने लिखा कि वह गर्व और सम्मान के साथ उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगी और उनके प्यार को उन लाखों लोगों तक पहुंचाएंगी जो धर्मेंद्र को दिल से चाहते हैं. ईशा की यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस ने कमेंट कर लिखा कि धर्मेंद्र आज भी सबके दिलों में बसे हुए हैं और उनका व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा.

अभय और ईशा दोनों की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक लहर पैदा कर दी. कमेंट सेक्शन में लोग लिखते नजर आए कि धर्मेंद्र सिर्फ एक एक्टर नहीं थे बल्कि एक युग थे. उनकी मुस्कान से लेकर उनका व्यवहार हर किसी के दिल में हमेशा जिंदा रहेगा.