साई पल्लवी संग इश्क लड़ाएंगे आमिर खान के बेटे जुनैद, 'एक दिन' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

आमिर खान प्रोडक्शंस ने जुनैद खान और साई पल्लवी की आगामी रोमांटिक फिल्म 'एक दिन' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में दोनों स्टार्स बर्फीले मौसम में साथ चलते हुए आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: आमिर खान प्रोडक्शंस ने आखिरकार अपने बेटे जुनैद खान और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है. फिल्म का नाम है 'एक दिन' और यह एक सॉफ्ट, इमोशनल लव स्टोरी है. पोस्टर में दोनों स्टार्स बर्फीले मौसम में साथ चलते हुए आइसक्रीम खाते नजर आ रहे हैं, जो काफी क्यूट और रोमांटिक वाइब दे रहा है.

साई पल्लवी संग इश्क लड़ाएंगे आमिर खान के बेटे जुनैद

15 जनवरी 2026 को आमिर खान प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया. कैप्शन में लिखा है- 'जीवन की भागदौड़ में प्यार आपको ढूंढ लेगा... एक दिन  #SaiPallavi #JunaidKhan' पोस्टर पर टैगलाइन है - "वन लव... वन चांस". दोनों कैजुअल विंटर कपड़ों में हैं - साई पल्लवी गर्म कोट, स्कार्फ और ग्लव्स में मुस्कुराती हुई, जबकि जुनैद खान भी इसी तरह तैयार. बर्फ गिर रही है और वे साथ-साथ चल रहे हैं, जैसे कोई पुरानी याद ताजा हो रही हो. यह लुक फिल्म की थीम को परफेक्टली कैप्चर करता है - जीवन की उलझनों में एक खास पल मिलना. फैंस की तरफ से पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है.

कई ने कमेंट्स में लिखा- 'ग्रेट फर्स्ट लुक, 2000s वाइब्स दे रहा है', 'दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं', 'पोस्टर बहुत अच्छा है.' लेकिन कुछ फैंस को यह पोस्टर रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की 2010 की फिल्म 'अंजाना अंजानी' की याद दिला रहा है. कमेंट्स में लिखा गया- 'यह तो अंजाना अंजानी जैसा लग रहा है', 'क्या उनका लुक अंजाना अंजानी से लिया गया है?', 'पोस्टर कॉपी तो नहीं है?' 

लोगों को याद आई रणबीर और प्रियंका की 'अंजाना-अंजानी'

बता दें कि 'अंजाना अंजानी' में भी रणबीर-प्रियंका बर्फ में साथ थे और रोमांटिक मोमेंट्स शेयर करते दिखे थे, इसलिए यह कंपेयरिजन स्वाभाविक है. फिल्म 'एक दिन' साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू है. साउथ में 'प्रेमम', 'फिडा' जैसी फिल्मों से फेमस साई अब हिंदी सिनेमा में एंट्री कर रही हैं. जुनैद खान, जो 'महाराज' और 'लवयापा' से नजर आए, यहां रोमांटिक रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन सुनील पांडे ने किया है, जो पहले 'रंग दे बसंती' और 'लाल सिंह चड्ढा' में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे. स्क्रिप्ट स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखी है. म्यूजिक राम संपत का है और लिरिक्स इरशाद कमाल के. प्रोड्यूसर्स में आमिर खान, मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित शामिल हैं. 

जानें कब आएगी फिल्म?

खास बात - यह फिल्म 2016 की थाई मूवी 'वन डे' की ऑफिशियल रीमेक है. मेकर्स ने साथ ही ऐलान किया कि फिल्म का टीजर 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगा, जो आमिर खान प्रोडक्शंस की दूसरी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के साथ अटैच होगा. फिल्म थिएटर्स में 1 मई 2026 को रिलीज होगी, जो समर का बड़ा रिलीज डेट है. फैंस अब टीजर का इंतजार कर रहे हैं, जहां जुनैद खान और साई की केमिस्ट्री का असली अंदाजा मिलेगा.