Aamir Khan Brother: 'न तो आमिर के घर में रहूंगा-ना ही पैसे लूंगा', फैसल खान ने भाई और परिवार संग तोड़े संबंध? जानें क्या कहा
फैसल खान ने भाई आमिर खान और परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फैसल ने दावा किया कि 2005 से परिवार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें 'पागल' कहा, जबरदस्ती दवाइयां दीं और आमिर ने उन्हें एक साल तक कैद में रखा.
Aamir Khan Brother: फैसल खान ने भाई आमिर खान और परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फैसल ने दावा किया कि 2005 से परिवार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें 'पागल' कहा, जबरदस्ती दवाइयां दीं और आमिर ने उन्हें एक साल तक कैद में रखा.
फैसल ने परिवार से किसी भी तरह की आर्थिक मदद लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह आमिर के घर में नहीं रहेंगे, न ही कोई भत्ता स्वीकार करेंगे. उन्होंने परिवार पर उनकी छवि खराब करने का भी आरोप लगाया.
फैसल खान ने भाई और परिवार संग तोड़े संबंध?
फैसल ने अपने बयान में कहा कि अगस्त 2025 में उनके खिलाफ परिवार ने एक बार फिर साजिश रची. वह अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. फैसल ने साफ किया कि वह अपने दम पर जिंदगी जीना चाहते हैं और परिवार से किसी भी तरह का सहारा नहीं लेंगे. इस बयान ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है, क्योंकि आमिर और फैसल के बीच पहले भी मतभेद की खबरें सामने आ चुकी हैं.
फैसल ने अपने करियर में फिल्म 'मेला' में आमिर के साथ काम किया था, लेकिन इसके बाद उनकी मौजूदगी इंडस्ट्री में कम रही. उन्होंने कुछ टीवी शोज और छोटे प्रोजेक्ट्स में काम किया, लेकिन उनकी जिंदगी विवादों से घिरी रही. फैसल का कहना है कि परिवार ने उनके करियर को भी नुकसान पहुंचाया. यह विवाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग फैसल के पक्ष में बोल रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह परिवार का निजी मामला है.
और पढ़ें
- Ajay Rao: कन्नड़ अभिनेता अजय राव की 11 साल की शादी में आई खटास! पत्नी सपना ने दर्ज कराई घरेलू हिंसा की शिकायत
- Javed Akhtar: 'औकात में रहो', पाकिस्तानी कहे जाने पर भड़के जावेद अख्तर, यूं लगाई ट्रोलर्स को फटकार
- Janmashtami 2025: दही हांडी उत्सव में गोविंदा ने लगाए जोरदार ठुमके, एक्टर का डांस देख झूमे फैंस, देखें वीडियो