7 Dogs Teaser: सलमान खान-संजय दत्त की पहली हॉलीवुड फिल्म '7 डॉग्स' का टीजर रिलीज, भाईजान की पहली झलक देख फिदा हुए फैंस
सलमान खान और संजय दत्त इंटरनेशनल फिल्म 'द सेवन डॉग्स' में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसमें सलमान की एक छोटी सी झलक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. टीजर में सलमान का शानदार लुक देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

7 Dogs Teaser: सलमान खान और संजय दत्त की अपकमिंग इंटरनेशनल फिल्म 'द सेवन डॉग्स' का टीजर 6 जून 2025 को रिलीज हो गया है और इसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. सऊदी अरब की इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त की छोटी लेकिन दमदार झलक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. टीजर में सलमान का स्टाइलिश अवतार और संजय दत्त का गन लिए खतरनाक लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. यह फिल्म दोनों सितारों का ग्लोबल सिनेमा में पहला कदम है, जिसे लेकर उत्साह चरम पर है.
सलमान खान-संजय दत्त की 7 डॉग्स का टीजर रिलीज
'द सेवन डॉग्स' का निर्देशन 'बैड बॉयज 3' फेम डायरेक्टर्स आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह ने किया है. फिल्म में मिस्र के सुपरस्टार्स करीम अब्देल अजीज और अहमद एज मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सलमान और संजय खान विशेष किरदारों में नजर आएंगे. टीजर में सलमान को सफेद सूट में चालाकी भरी मुस्कान के साथ देखा गया, वहीं संजय दत्त रिवॉल्वर थामे गंभीर और खतरनाक अंदाज में दिखे. यह फिल्म एक इंटरपोल ऑफिसर की कहानी है, जो एक ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट 7 डॉग्स को खत्म करने के लिए एक अपराधी के साथ गठजोड़ करता है.
फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान और संजय की जोड़ी की जमकर तारीफ की है. एक फैन ने लिखा, "सलमान भाई का एक सेकंड का लुक भी सिंघम अगेन के कैमियो से बेहतर है!" वहीं, दूसरे ने कहा, "सलमान और संजय का कमबैक स्टेडियम को थिएटर बना देगा!" टीजर में मुंबई की गलियों में सलमान का ऑटो-रिक्शा वाला सीन भी लीक हुआ था, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी.
2025 के अंत में फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद
फिल्म के सीन सऊदी अरब, दुबई और मुंबई में शूट किए गए हैं, जो इसे एक भव्य इंटरनेशनल लुक देते हैं. 'द सेवन डॉग्स' 2025 के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है. सलमान और संजय की यह जोड़ी पहले 'साजन' जैसी फिल्मों में धमाल मचा चुकी है और अब ग्लोबल सिनेमा में भी वही जादू दोहराने को तैयार है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read
- फिल्मों के अलावा डिनो मोरिया कहां से करते हैं मोटी कमाई? ये है इनकम सोर्स
- 'खुद घुस जाओ अंदर...', अवनीत कौर पर कैमरा जूम करने पर भड़का ये एक्टर, सरेआम लगा दी पैपराजी की क्लास
- Mission: Impossible 8: 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में टॉम क्रूज ने किया जबरदस्त स्टंट परफॉर्मेंस, एक्टर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम हुआ दर्ज