menu-icon
India Daily

सितारों से सजी शाम, अनंत-राधिका के नाम, देखें इनके संगीत के ये 5 खास पल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पिछले दिनों संगीत समारोह रखा गया. इसमें कई सितारों ने शिरकत ली. संगीत में चार चांद लगाने कई मशहूर सिंगर आए जिसमें पॉप स्टार जस्टिन बीबर का नाम भी शामिल था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में काफी अलग और अनोखी चीजे देखने को मिली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
anant radhika
Courtesy: Social Media

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पिछले दिनों संगीत समारोह रखा गया. इसमें कई सितारों ने शिरकत ली. संगीत में चार चांद लगाने कई मशहूर सिंगर आए जिसमें पॉप स्टार जस्टिन बीबर का नाम भी शामिल था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में काफी अलग और अनोखी चीजे देखने को मिली. अलग तरह की सजावट, अंबानी परिवार के शानदार आउटफिट जिसमें हर कोई काफी अच्छा दिखाई दे रहा था. तो चलिए जानते हैं कि अंबानी परिवार में क्या-क्या खास देखने को मिला.

Anant Ambani-Radhika Merchant के संगीत समारोह में पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने बेबी, लव योरसेल्फ और बॉयफ्रेंड जैसे अपने हिट गानों से माहौल को खुशनुमा बना दिया. जस्टिन बीबर की फैन फॉलोइंग का आलम तो तब देखने को मिला जब जावेद जाफ़री की बेटी अलाविया जाफ़री उनको देख काफी एक्साइटेड हो गईं जिसके बाद जस्टिन उन्हें स्टेज पर लाते और उन्हें गले लगाते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HT City (@htcity)

वहीं सलमान खान ने भी अनंत और राधिका के संगीत में अपने डांस परफॉर्मेंस से जान डाल दी. सलमान खान के साथ खुद दूल्हे राजा यानी अनंत अंबानी ने भी जमकर डांस किया. दोनों ने सलमान के मशहूर गाने 'ऐसा पहली बार हुआ है' पर डांस किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HT City (@htcity)

वहीं ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि ने भी इस संगीत को अपनी परफॉर्मेंस से खास बनाया. इस दौरान ओरी अकेले नहीं थे इनके साथ सारा अली खान और अनन्या पांडे भी थीं. तीनों ने 'साजनजी घर आए' और 'ये लड़की है अल्लाह' जैसे कई बॉलीवुड गानों पर डांस किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HT City (@htcity)

वहीं संगीत समारोह में टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का के लिए भी खास जश्न मनाया गया और नीता अंबानी ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या को गले लगाकर जीत की बधाई दी. हर किसी ने इनके लिए जोरदार तालियां बजाई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HT City (@htcity)

वहीं बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी जमकर नाचा. इस दौरान इनके साथ आकाश अंबानी भी दिखाई दिए.