कश्मीरी पंडितों से लेकर मुस्लिम लीग और पाकिस्तान से चीन तक...पढ़ें मंगलवार के 10 सियासी बयान

Loksabha Election 2024: राजनीतिक गलियारों में मंगलवार का दिन वार पलटवार के नाम रहा. एक तरफ जहां पीएम मोदी कांग्रेस पर हमला बोलते दिखे तो INDIA गठबंधन ने पीएम मोदी पर वार किया.

Imran Khan claims

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीख पास आ रही है, सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार के साथ ही पार्टियों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए हैं. 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां भी फुल फॉर्म में हैं. पीलीभीत से टिकट कटने के बाद से वरुण गांधी चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को किसने किया वार और किसने किया पलटवार आइए एक नजर डालते हैं 10 बड़े बयानों पर...  

जयराम रमेश- हम राम के पुजारी हैं और वो राम के व्यापारी
राम मंदिर को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 22 जनवरी का समारोह एक राजनीतिक समारोह था. ये प्रोजेक्ट 70 साल से रहा है. हम राम के पुजारी हैं और वो राम के व्यापारी हैं. ये आस्था है, ये एक निजी मामला है. हम राम के व्यापारी नहीं हैं, हम राम के पुजारी हैं.

India Daily