India Daily Webstory

कितनी टैलेंटेड हैं ओवैसी को चुनौती देने वाली माधवी लता


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/04/09 17:53:21 IST
madhvi latha

पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएट  

    माधवी लता कोटि महिला कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट हैं. धार्मिक वक्ता होने के साथ-साथ अक्सर हिंदू मुद्दों पर बोलती रहती हैं.

India Daily
Credit: Instagram
madhvi latha

विरिंची अस्पताल की चेयरमैन

    माधवी हैदराबाद के विरिंची अस्पताल की चेयरमैन हैं. इस अस्पताल की स्थापना उनके पति विश्वनाथ ने की थी.

India Daily
Credit: Instagram
madhvi latha

चैरिटेबल ट्रस्ट की भी ट्रस्टी

    माधवी लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी भी हैं. इन संस्थानों के जरिए वह शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं.

India Daily
Credit: Instagram
madhvi latha

तीन तलाक के खिलाफ चलाया था अभियान

    वह लंबे समय से शहर के मुस्लिम-बहुल पुराने शहर में सक्रिय हैं. निराश्रित मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती रहती हैं. उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ भी अभियान चलाया था.

India Daily
Credit: Instagram
madhvi latha

 मुस्लिम-बहुल इलाके में लंबे समय से सक्रिय

    माधवी ने पिछले महीने बुर्का पहनी महिलाओं के बीच राशन बांटते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी.

India Daily
Credit: Instagram
madhvi latha

मुस्लिम वोट में लगा सकती हैं सेंध

    मधावी पहली ऐसी महिला हैं जिसे बीजेपी ने हैदराबाद से चुनावी मैदान में उतारा है. उनकी समाजसेवा और परोपकारी गतिविधियों के कारण पार्टी को मुस्लिम वोट मिलने की उम्मीद है.

India Daily
Credit: Instagram
asaduddin owaisi

ओवैसी को उनके गढ़ में देंगी टक्कर

    बीजेपी प्रत्याशी माधवी हैदराबाद संसदीय सीट यानी AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में उन्हें टक्कर देती दिखाई देंगी.

India Daily
Credit: Google
asaduddin owaisi

1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा

    हैदराबाद संसदीय सीट पर 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है. पहले सलाहुद्दीन ओवैसी और फिर उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी यहां से चुनाव जीतते रहे हैं.

India Daily
Credit: Google
madhvi latha

ओवैसी से हैदराबाद सीट छीन सकती हैं माधवी!

    हैदराबाद सीट से तेज तर्रार माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारने के बाद बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार पार्टी ओवैसी को यहां शिकस्त देने में कामयाब रहेगी.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories