Ipl 2024 Lok Sabha Elections 2024 Narendra Modi Mayawati

BJP के संकल्प पत्र पर भड़का INDIA गठबंधन, किसी ने रोजगार तो किसी ने CAA पर उठाए सवाल, पढ़ें किसने क्या कहा

विपक्ष ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना साधा है. किसी ने CAA को लेकर किए गए वादे पर सवाल उठाए हैं तो किसी ने इसे 'जुमला पत्र' बताया है.

तस्वीर- Congress
India Daily Live
LIVETV

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस बार मोदी की गांरटी पर फोकस किया गया है. संकल्प पत्र में महिला, किसान, विकास, निवेश, अनुसंधान और अयोध्या पर खास जोर दिया है. बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होते ही विपक्षी नेताओं ने इसपर बयान देने शुरू कर दिए. विपक्ष इसे 'जुमला पत्र' बता रहा है. 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने(पीएम मोदी) ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया जिससे देश की जनता, युवाओं, किसानों को लाभ हो. महंगाई इतनी बढ़ गई है. उसकी उन्हें फिक्र नहीं है. उन्होंने(पीएम मोदी) पहले जो ट्रेलर बताया है उसमें ना डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी की बात की गई और ना ही गैस सिलेंडर की. इससे साबित होता है कि उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ खास नहीं है. 

आतिशी ने बताया 'जुमला पत्र'

भाजपा के 'संकल्प पत्र' पर प्रतिक्रिया देते बुए AAP नेता आतिशी ने कहा कि ये घोषणा पत्र नहीं जुमला पत्र है. क्योंकि 10 साल सरकार चलाने के बाद भी वे अपने एक भी वादे को पूरा नहीं कर पाए हैं. 25% युवा बेरोजगार हैं, महंगाई अपनी चरम सीमा पर है आज एक आम परिवार के लिए घर चलाना लगभग असंभव हो गया है जितना खर्चा पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना पर हुआ है वो दिल्ली के स्वास्थ्य बजट से भी कम है. घोषणापत्र में MSP कानून की बात तक नहीं की गई है.