टूट गया अधीर का धीरज! TMC कार्यकर्ता से धक्कामुक्की करते दिखे कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी
Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उन्हें टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की करते हुए दिखा गया है.

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं से बहस करते हुए देखा गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को टीएमसी के हवाले से जारी किया है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बहस और धक्का मुक्की करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. अधीर रंजन के इस हरकत पर टीएमसी ने उन्हें आड़े हाथ लिया है.