Namo Bharat Train Timings: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रतिष्ठित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्तूबर को किया जाएगा. इस परीक्षा में प्रदेश भर से हजारों अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एक बड़ा फैसला लिया है. अभ्यर्थियों की यात्रा को सुगम और समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए नमो भारत ट्रेन सेवा का संचालन अब परीक्षा के दिन सुबह 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होगा और रात 10 बजे तक जारी रहेगा.
यह बदलाव खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्हें दिल्ली से मेरठ और आसपास के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए ट्रेन पर निर्भर रहना पड़ता है. इसी बीच, परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए आयोग ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
इस परीक्षा में कुल 22752 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें 49 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देनी होगी. परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 1896 कक्ष निरीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही आंतरिक और बाहरी निरीक्षकों की समान भागीदारी तय की गई है, ताकि परीक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे.
In view of the UPPCS Preliminary Examination to be held on 12th October, Namo Bharat services operating between New Ashok Nagar, Delhi and Meerut South, UP will commence at 6:00 AM instead of 8:00 AM and will remain operational until 10:00 PM: National Capital Region Transport…
— ANI (@ANI) October 10, 2025
एनसीआरटीसी ने घोषणा की है कि 12 अक्तूबर को ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी और रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी, जिससे अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा होगी.
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी सुबह और दोपहर की शिफ्ट में. आयोग ने परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 49 केंद्र बनाए हैं, जहां सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.
इस वर्ष की परीक्षा में कुल 22752 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनकी सुविधा के लिए परिवहन और परीक्षा केंद्रों पर कड़े प्रबंध किए गए हैं.
करीब 1896 कक्ष निरीक्षकों को निष्पक्ष और व्यवस्थित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में 50% आंतरिक और 50% बाहरी निरीक्षकों की तैनाती सुनिश्चित की है. निरीक्षकों को परीक्षा से पहले दो स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की लापरवाही न हो.
प्रशिक्षण कार्यक्रम लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक और उप सचिव राजेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. नमो भारत ट्रेन के नए समय से अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा स्थल पहुंचने में आसानी होगी और उनकी यात्रा निर्बाध रहेगी.